संदेश

जनवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शाम ए महफिल में उस्ताद रियाज की गजलों पर झूम उठे श्रोता

चित्र
सर्द रात में सुरों की गर्माहट से समां बांधा जयपुर, 11 जनवरी। पिंकसिटी प्रेस क्लब के सभागार में शनिवार शाम गजल गायकी के ऐसे सरिता बही कि श्रोता उसमें देर तक गोते लगाते रहे। कार्यक्रम में गजल गायक उस्ताद रियाज अहमद ने सुरों का ऐसा समां बांधा कि सर्द रात में सभी मंत्र मुग्ध होकर झूम उठे।  गायक नवल डांगी द्वारा गणेश वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम शाम ए महफिल में जब उस्ताद रियाज ने एक तरफ उसका घर, एक तरफ मैं गदा.., चांदी जैसा रंग है तेरा…,  हंगामा क्यूं है बरपा थोड़ी सी जो पी ली है... जैसी उम्दा शायराना गजलों के तराने छेड़कर सभी के दिलों को गहराई तक आनंदित कर दिया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रफीक खान और अन्य श्रोता भी गजलों की रवानियत में डूब कर झूमते नजर आए। कार्यक्रम में तबले पर वसीम खान,कीबोर्ड पर हबीब खान, वायलिन पर गुलजार हुसैन, गिटार गौरव भट्ट और ड्रम पर विनय ने संगत की।

जयपुर के 200 दिव्यांगों के कृत्रिम अंग लगाएगा नारायण सेवा संस्थान

चित्र
  जयपुर, 2 जनवरी, 2025। नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर की ओर से आगामी 5 जनवरी को यहां डीसीएम, अजमेर रोड स्थित मयूरा गार्डन एवं बैक्केट हॉल, भादूफार्म हाउस पर प्रातः 8:00 से सांय 6:00 बजे तक दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग लगाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। नारायण सेवा संस्थान के आश्रम जयपुर क्लस्टर हैड हुकम सिंह ने बताया कि अगस्त, 2024 में लगाए गए शिविर में जयपुर व आस-पास के क्षेत्रों से आये 400 से अधिक दियांगों की ऑपरेशन के लिए जाँच और कृत्रिम अंगों के लिए मेजरमेंट लिया गया था, जिनमें से आगामी 5 जनवरी को लगने वाले शिविर में करीब 200 दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे। संस्थान के पीआर मैनेजर हरीश बालानी ने यहां प्रेस वार्ता में बताया कि शिविर के लिए चयनित दिव्यांगों की ली गई नाप के अनुसार जर्मन तकनीक से बने, वजन में हल्के एवं मॉड्यूलर लिम्ब लगाने के साथ ही उनके रख- रखाव और इन्हें लगाकर उपयोग में लेने का प्रशिक्षण भी एक्सपर्ट टीम द्वारा दिया जाएगा। शिविर के लिए नॉर्मेट इंडिया द्वारा कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत योगदान किया जाएगा तथा शिविर में नॉर्मेट...