आईईए का 107वां वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू, भारत की आर्थिक नीति पर चर्चा

 


जयपुर। वर्ष 2047 के भारत में आर्थिक परिदृश्य की रूपरेखा और भावी चुनौतियों पर चर्चा के लिए भारतीय आर्थिक संघ (आईईए) का 107वां वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार को यहां पूर्व प्रधानमंत्री एवं विश्व विख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शुरू हुआ। 

यहां सीतापुरा स्थित एपेक्स परिसर में शुरू हुए 3 दिवसीय समारोह के पहले दिन देश भर से आए विषय विशेषज्ञों ने भारत की आर्थिक नीति एवं नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला। 

उद्घाटन कार्यक्रम में डीआरडीओ के पूर्व अध्यक्ष एवं रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के पूर्व सचिव  डॉ. जी. सतीश रेड्डी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। 

एपेक्स बॉडी, इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन (आईईए) चेयरमैन और कुलपति विक्रांत विश्वविद्यालय, ग्वालियर प्रो. अमेरिका सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। 

ब्रह्माकुमारी संस्थान जयपुर से विशिष्ठ अतिथि के रूप में राजयोगिनी सुषमा दीदी और ब्रह्माकुमारी परिवार की सम्मानित बहनें उपस्थित रहीं। 

कार्यक्रम में शैक्षणिक एवं कौशल विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष पंत ने भारत की आर्थिक नीति एवं नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला। 

समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में कुलपति पं. दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर के कुलपति प्रो. अनिल कुमार राय तथा डीआरडीओ वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनंत नारायण भट्ट भी उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में आईईए के सम्मानित अध्यक्ष प्रो. आद्या प्रसाद पांडे स्वागत उद्बोधन प्रदान किया। 

आईईए कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. विक्रम चड्डा ने एपेक्स यूनिवर्सिटी के चांसलर रवि जुनिवाल को विशेष धन्यवाद प्रेषित किया।

विक्रांत विश्वविद्यालय, ग्वालियर के अनुसंधान निदेशक डॉ. सुल्तान सिंह तथा सिंघानिया लॉ कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. अशोक आचार्य का समारोह में विशेष सम्मान किया गया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिलने ही चाहिए पत्रकारों को फ्लैट, गोपालजी के साथ जुट जाएं संगठन

द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट कांग्रेस ने रोका, इसे धरातल पर उतारेंगे: मंजू शर्मा

किशनपोल में हुआ मंजू शर्मा का भव्य स्वागत