देश की आर्थिक नीति को मजबूती पर जोर देना आईईए की हो प्राथमिकता: प्रो. (डॉ.) विनय पाठक
107वीं इण्डियन इकोनॉमिक एसोसिएशन (आईईए) की अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस का हुआ समापन जयपुर। 107वीं भारतीय आर्थिक संघ (आईईए) की अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का सफलतापूर्वक समापन एपेक्स यूनिवर्सिटी परिसर में हुआ। इस अवसर पर देश-विदेश के कई प्रमुख शख्सियतों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और आर्थिक, शैक्षिक एवं खेल क्षेत्र में योगदान देने वाले कई व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कांफ्रेंस के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में *एसोसिएशन ऑफ इंडियन युनिवर्सिटी (एआईयू) के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) विनय कुमार पाठक* और सम्माननीय अतिथि के रुप में *महर्षि विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति श्री भानू प्रताप सिंह* ने शिरकत की। कार्यक्रम की *अध्यक्षता, प्रो. आद्य प्रसाद पाण्डेय*, अध्यक्ष इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन ने की। समापन समारोह के मुख्य अतिथि *प्रो. (डॉ.) विनय पाठक,अध्यक्ष भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू)* ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश की आर्थिक नीति को मजबूती और सही दिशा देने के लिए रचनात्मक और सृजनात्मक कार्यों पर विशेष ध्यान देना बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने भारतीय शिक्षा प्रणाली और विश्वविद्यालयों के महत्व ...