मिलने ही चाहिए पत्रकारों को फ्लैट, गोपालजी के साथ जुट जाएं संगठन
विधायक बने पत्रकार ने किया अपना काम, अब उसे मजबूत करना हमारा काम रूपेश टिंकर जयपुर। राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को विधायक गोपाल शर्मा ने जिस तरह से पत्रकारों की आवास की समस्या को उठाते हुए बहुमंजिला आवासीय परिसर की मांग उठाई, उससे वर्षों से अपने आवास के लिए जूझ रहे पत्रकारों में एक उम्मीद जगी है। विधानसभा में सरकार और 200 विधायकों के समक्ष ऐसी मांग वही उठा सकता है, जो विषम परिस्थितियों में काम करने वाले पत्रकारों की पीड़ा को समझता है। विधायक गोपाल शर्मा खुद पत्रकार जगत के पुरोधा हैं और पत्रकारीय कर्म और पत्रकार जीवन के हालात ओर पीड़ा बखूबी जानते हैं। गोपाल शर्मा तो विधायक बनकर भी अपना काम कर रहे हैं, लेकिन अब हमें भी उनकी आवाज बनकर सत्ता के कानों तक पहुंचना ही चाहिए और अपने होने और उपयोगिता का अहसास सरकार को कराना चाहिए। गोपाल शर्मा के विधानसभा में कह देने भर से पत्रकारों को फ्लैट नहीं मिलने वाले। इसके लिए सभी पत्रकारों और पत्रकार संगठनों को भी आगे आकर गोपाल शर्मा की आवाज बुलंद करनी होगी। उनके नेतृत्व में सभी को सरकार से बात करनी होगी और अपनी आवास समस्या का अ...