संदेश

अप्रैल, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट कांग्रेस ने रोका, इसे धरातल पर उतारेंगे: मंजू शर्मा

चित्र
जयपुर। लोकसभा जयपुर भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने रविवार को सिविल लाईंस विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर जनसंपर्क किया। दिनभर चले प्रचार कार्यक्रम के तहत करीब एक दर्जन स्थानों पर जनसभाओं का भी आयोजन किया गया। जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने कहा कि राज्य में अब डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। सभी लोगों को लोकसभा चुनावों में भाजपा को सभी सीटों पर जीत का तोहफा देना है। उन्होंने कहा कि सिविल लाइंस क्षेत्र में अमानीशाह नाले के निकट अनियोजित बसावट के कारण लोगो को परेशानी उठानी पड रही है, सांसद बनने के साथ ही उनका पहली प्राथमिकता प्लान बनाकर सुव्यवस्थित बसावट की रहेगी। वहीं द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट को पिछले कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया था, इस पर जल्द ही वापस काम शुरू करवाया जाएगा। यह प्रोजेक्ट धरातल पर उतरने के बाद यहां द्रव्यवती नदी के आस पास रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में परिवर्तन आ जाएगा। इसके अलावा क्षेत्र में यातायात की समस्या के समाधान के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार करने की योजना पर काम होगा जिससे लोगों को बार बार यातायात जाम के कारण होने वाली समस्याओं से निजाद मिल ...

आईटी हब के रूप में जयपुर को किया जाएगा विकसित: मंजू शर्मा

चित्र
जयपुर। लोकसभा जयपुर शहर भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने शनिवार को मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क किया। इस दौरान मंजू शर्मा ने आमजन के बीच जाकर लोगों से मुलाकात की और देश का भविष्य सुरक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की। मंजू ने कहा जल्द ही जयपुर को आईटी हब के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि आने वाले समय में जयपुर की पहचान ही आईटी सेंटर के रूप में हो सके। इसके अलावा जयपुर को शिक्षा नगरी के रूप में पहचान दिलाना भी उनका ध्येय है। मंजू शर्मा ने कहा कि जयपुर में पिछले 10 सालों से विकास की नई इबादत लिखी गई है। सांसद रामचरण बोहरा के नेतृत्व में जयपुर शहर का नाम देश के प्रमुख बडे शहरों में शामिल हो गया है। अब उनके बाकी रहे कार्यों को पूरा करवाना प्राथमिकता रहेगी। मंजू शर्मा ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता प्रलोभन की राजनीति करते हैं। भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस चुनाव के समय में जनता को गुमराह करने की कोशिश करती है, लेकिन जनता इन लोगों की नीयत भांप चुकी है। सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री...

बालिकाओं को विश्वस्तरीय शिक्षा के नए आयाम देता मोदी विश्वविद्यालय

चित्र
  जयपुर। बालिका शिक्षा को समर्पित लक्ष्मणगढ़ स्थित मोदी विश्वविद्यालय ने तकनीक के साथ विश्व स्तरीय शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए आधुनिकतम पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। गरीब छात्राओं को विशेष छात्रवृत्ति के साथ ही प्लेसमेंट पर भी संस्था का फोकस है। साथ ही ऑनलाइन शिक्षा के तहत भी सभी विशेष कोर्सेज संचालित किए गए हैं।  शिक्षा के नये परिदृश्य और मोदी विश्वविद्यालय के वर्तमान परिपेक्ष्य को लेकर शनिवार को यहां पिंकसिटी प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस हुई। इस प्रेस कांफ्रेंस में मोदी विश्वविद्यालय के डीजीएम एडमिशन प्रवीण झा एवं पीआरओ राजीव सिंह मौजूद रहे। गोरतलब है कि विश्वविद्यालय का 265 एकड़ का विशाल कैम्पस शिक्षा द्वारा नारी सशक्तिकरण के अभियान को सतत् आगे बढ़ा रही है। राजस्थान सहित देशभर के छात्राओं के लिए मोदी विश्वविद्यालय ने इस साल भी कुछ खास छात्रवृति की घोषणा की है। मोदी विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स एंड साइसेंस, स्कूल ऑफ इंजिनयरिंग, स्कूल ऑफ लॉ. स्कूल ऑफ डिजाइन एवं स्कूल ऑफ बिजनेस में विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर के साथ पीएचडी के भी कोर्स कराये जाते हैं। विश्वविद्यालय ...

किशनपोल में हुआ मंजू शर्मा का भव्य स्वागत

चित्र
परकोटा मेरी कर्म स्थली : मंजू शर्मा जयपुर, 6 अप्रैल। भाजपा जयपुर शहर लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने शुक्रवार को किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने चांदपोल बाजार से लेकर छोटी चौपड तथा परकोटा क्षेत्र के विभिन्न बाजारों का दौरा कर भाजपा को वोट देने की अपील की। इस दौरान आमजन ने अपनी प्रिय नेता के स्वागत में पलक पावडे बिछा दिए और एक दर्जन से अधिक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। जनसंपर्क के दौरान लोगों ने जहां माला, साफा पहनाकर मंजू शर्मा का अभिनंदन किया वहीं कई स्थानों पर आतिशबाजी के साथ ही लोगों को मुंह मीठा करवाकर भाजपा को वोट देने की अपील की। उन्होंने पूर्व सांसद स्व. गिरधारी लाल भार्गव के घर जाकर मालती भार्गव से जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया। जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान स्थान स्थान पर स्व. भंवरलाल शर्मा, स्व. गिरधारीलाल भार्गव और स्व. रामदास अग्रवाल, स्व. मोहनदास अग्रवाल के नारे गुंजायमान होते रहे। इस दौरान जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने कहा कि जयपुर शहर का परकोटा वह क्षेत्र है जहां उनका बचपन बीता है और यहां की गलियों में खेलत...