किसान, मजदूर, बेरोजगार की असल सुध लेगी लोक्तांत्रिक सुरक्षा पार्टी- तंवर

 


प्रदेश की 50 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

जयपुर। लोकतांत्रिक सुरक्षा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी लाल तंवर ने कहा कि किसान, मजदूर और बेरोजगार युवाओं के उत्थान के लिए हरियाणा में काम कर रही उनकी पार्टी राजस्थान में भी आगामी विधानसभा चुनाव में 50 सीटों पर ताल ठोकेंगे। 

यहां प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि हमारा देश एक लोकतांत्रिक राजनैतिक व्यवस्था वाला राष्ट्र है एवं इस तरह की शासन व्यवस्था वाले देश में हर नागरिक का स्थान अतिमहत्वपूर्ण होता है। इस तरह के राष्ट्र में समस्त लोक जीवन की सहभागिता भी अति आवश्यक होती है एवं हमारे संविधान में भी इस बात की अपेक्षा भी की गई है।


आजादी के 75 वर्ष के बावजूद भी आज तक शासन व्यवस्था में वांछित लोक-सहभागिता का बहुत अभाव है। वो चाहे राजनैतिक क्षेत्र हो या अन्य सामाजिक क्षेत्र जैसे आर्थिक विकास, शिक्षा, इत्यादि। आजादी के पश्चात् जो की राजनैतिक पार्टी सत्ता में रही है। उन्होंने अपने राजनैतिक हितों का ही संरक्षण किया है एवं समाज के एक बड़े हिस्से को जिसे हम पिछड़े वर्ग एवं वंचित वर्ग कह सकते है। इस प्रकार के इस पिछड़े एवं वंचित वर्ग को राजनैतिक सहभागिता एवं आर्थिक विकास इत्यादि से वंचित रखा है, जबकि भारतीय संविधान में हर वर्ग को अवसर उपलब्ध करवाने की दृष्टि से संविधान का निर्माण किया गया है। परन्तु दुर्भाग्य से आज की सत्ताधारी राजनैतिक दलों की चालबाजी से समाज एवं देश का बहुत बड़ा वर्ग राजनैतिक सहभागिता एवं विकास में सहभागिता से वंचित रह रहा है। हमारे संविधान की धारा 340 इसका एक बड़ा उदाहरण है। विभिन्न आयोगों का गठन जैसे काका कालेलकर से मंडल आयोग तक की यात्रा पर दृष्टिपात करते हैं तो आज भी उनका उचित क्रियान्वयन नहीं किया गया है।


लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी देश में एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है एवं एक ऐसा लोकतंत्र में जिसमें समाज के हर वर्ग को वांछित प्रतिनिधित्व मिले, में विश्वास करती है। अतः हमारी पार्टी समाज के हर वर्ग, विशेष रूप से पिछड़े वचितों को शासन व्यवस्था में एवं अन्य सामाजिक व्यवस्थाओं में वांछित प्रतिनिधित्व की हिमायती है एवं उपरोक्त लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरे देश में जातिगत जनगणना की मांग पार्टी के गठन के समय से ही करती आई है। विशेष तौर पर पार्टी का नेरेटिव जिसकी जितनी संख्या मारी उनकी उतनी हिस्सेदारी हैं। आज तो इस नेरेटिव का अनुसरण अन्य पार्टियां भी कर रही है। देश में कांग्रेस पार्टी एवं अन्य क्षेत्रिय पार्टियां इस नारे का अनुसरण करते हुए अपने राजनैतिक एजेण्डा में इस नारे को जोड़ रही है परन्तु लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी का तो जन्म ही समाज के वंचित वर्गों के वांछित हिस्सेदारी के लिए हुआ है। -


लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी राष्ट्रहित में निम्न गुद्दों पर सक्रिय हैं

1. 100 प्रतिशत आरक्षण पार्टी का नेरेटिव है। जिनकी जितनी संख्या भारी उनकी उतनी हिस्सेदारी एक प्रमुख मुद्दा है।


2. एक परिवार एक रोजगार हर परिवार के सदस्य को रोजगार आवश्यक रूप से रोजगार उपलब्ध करवाना। 


3. मनरेगा में किसान व मजदूर को जोड़ना मजदूरों को श्रम का भुगतान में किसान एवं मनरेगा द्वारा संयुक्त रूप से करवाया जाये, जिससे किसान को कृषि लागत में राहत मिल जाये एवं श्रमिक को उचित श्रम मिल सके। ग्रामीण क्षेत्र के आज कृषि कार्य में मजदूरों के अभाव को दूर किया जा सके एवं किसान को कृषि कार्य में कृषि उत्पाद के लागत में राहत मिल सकें।


4. नौकरी के मिलने तक 10,000/- महीना रोजगारी भत्ता युवा बेरोजगार व्यक्तियों को जब तक रोजगार नहीं मिले मासिक भत्ता प्रदान किया जाये। इस प्रकार लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी देश एवं समाज की राजनैतिक जागृति में पूर्ण शक्ति के साथ सक्रिय हैं।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिलने ही चाहिए पत्रकारों को फ्लैट, गोपालजी के साथ जुट जाएं संगठन

द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट कांग्रेस ने रोका, इसे धरातल पर उतारेंगे: मंजू शर्मा

किशनपोल में हुआ मंजू शर्मा का भव्य स्वागत