संदेश

सितंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अनैतिकता की हद है, मृत पत्रकारों के आश्रितों से प्‍लॉट भी छीनना चाहती है सरकार

चित्र
संधू व रांका बताएं कि साल 2013 में 571 पत्रकारों को क्‍यों दिए थे प्‍लॉट जयपुर। सरकार और प्रशासन ने भी संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर निर्दोष पत्रकारों को कुचलने का मन बनाया है। गत 10 साल से संघर्षरत 571 आवंटी पत्रकारों के सैकड़ों संवेदना पत्रों को नजरअंदाज कर बिना उन्‍हें सुने उनकी 10 साल पहले बसाई बस्‍ती उजाड़ने की तैयारी नजर आ रही है और सरकार से निराश 571 पत्रकार अपने वाजिब अधिकार के लिए अब न्‍यायालय की शरण में जा चुके हैं। दुखद है कि प्‍लॉट के लोभी मिलकर मृतक पत्रकारों के परिजनों को आवंटित प्‍लॉट भी छीन लेना चाहते हैं।  गौरतलब है कि 10 साल पहले यूडीएच के प्रमुख सचिव जीएस संधू, जेडीसी कुलदीप रांका, डीपीआर के प्रमुख सचिव राजीव स्‍वरूप, डीपीआर लोकनाथ सोनी, मुख्‍यमंत्री के मीडिया सलाहकार एम यासीन, वरिष्‍ठ पत्रकार भुवनेश जैन, सनी सबेस्टियन, नारायण बारेठ व अन्‍य की प्रदेश स्‍तरीय पत्रकार आवास समिति ने तीन साल की मशक्‍कत के बाद 571 पत्रकारों को प्‍लॉट आवंटन के पात्र और योग्‍य करार देकर जेडीए को प्‍लॉट आवंटन के लिए सूची भेजी थी। इस पर स्‍वयं यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, सचिव जीएस संधू...

किसान, मजदूर, बेरोजगार की असल सुध लेगी लोक्तांत्रिक सुरक्षा पार्टी- तंवर

चित्र
  प्रदेश की 50 सीटों पर लड़ेगी चुनाव जयपुर। लोकतांत्रिक सुरक्षा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी लाल तंवर ने कहा कि किसान, मजदूर और बेरोजगार युवाओं के उत्थान के लिए हरियाणा में काम कर रही उनकी पार्टी राजस्थान में भी आगामी विधानसभा चुनाव में 50 सीटों पर ताल ठोकेंगे।  यहां प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि हमारा देश एक लोकतांत्रिक राजनैतिक व्यवस्था वाला राष्ट्र है एवं इस तरह की शासन व्यवस्था वाले देश में हर नागरिक का स्थान अतिमहत्वपूर्ण होता है। इस तरह के राष्ट्र में समस्त लोक जीवन की सहभागिता भी अति आवश्यक होती है एवं हमारे संविधान में भी इस बात की अपेक्षा भी की गई है। आजादी के 75 वर्ष के बावजूद भी आज तक शासन व्यवस्था में वांछित लोक-सहभागिता का बहुत अभाव है। वो चाहे राजनैतिक क्षेत्र हो या अन्य सामाजिक क्षेत्र जैसे आर्थिक विकास, शिक्षा, इत्यादि। आजादी के पश्चात् जो की राजनैतिक पार्टी सत्ता में रही है। उन्होंने अपने राजनैतिक हितों का ही संरक्षण किया है एवं समाज के एक बड़े हिस्से को जिसे हम पिछड़े वर्ग एवं वंचित वर्ग कह सकते है। इस प्रकार के इस पिछड़े एवं ...

गर्ग और अवाना ने भरतपुर वालों को धोखा दिया: डॉ. कप्‍तान सिंह

चित्र
भाजपा ने मौका दिया तो भरतपुर वासियों की भरपूर सेवा करेंगे जयपुर। सीएमएचओ एवं भरतपुर के भाजपा नेता डॉ. कप्‍तान सिंह ने तकनीकी शिक्षा राज्‍यमंत्री सुभाष गर्ग एवं विधायक जोगेन्‍द्र अवाना पर आरोप लगाए हैं कि उन्‍होंने अपने अनैतिक आचरण से भरतपुर का विकास करने के बजाय जनता के दुख दर्द बढ़ाए हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में भरतपुर के लोग उन्‍हें सबक सिखाएंगे। उन्‍होंने कहा कि भरतपुर में जन्‍मे और भरतपुर के गांव, गरीब, किसान, मजदूरों से जुड़े होने के कारण वे उनकी तकलीफों से अच्‍छी तरह वाकिफ हैं और एक चिकित्‍सक और जिला सीएमएचओ रहते वे नेताओं के इसी अनैतिक आचरण से बहुत आहत हुए हैं।  डॉ. सिंह गुरुवार को यहां पिंकसिटी प्रेस क्‍लब में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्‍बोधित कर रहे थे। उन्‍होंने बताया कि भरतपुर के मौजूदा नेताओं से आहत होकर उन्‍होंने अपने जिले के नागरिकों के साथ हो रहे अन्‍याय के खिलाफ आवाज उठाने और क्षेत्र के आवश्‍यक विकास के लिए राजनीति में आने का तय किया है। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की राष्‍ट्रहित की नीतियों के समर्थन में भाजपा से जुड़ना उचित समझा है। उन्‍होंने बताया कि कोर...

न्यू इंडिया एश्योरेंस ओपन गोल्फ 23 से

चित्र
जयपुर। गुलाबी नगर जयपुर के गोल्फ टूर्नामेंट्स की कड़ी में इस बार न्यू इंडिया एश्योरेंस ओपन गोल्फ कप का आयोजन 23 व 24 सितंबर को रामबाग गोल्फ क्लब में किया जाएगा। क्लब के कप्तान शिरीष सचेती ने बताया न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी की ओर से प्रायोजित इस टूर्नामेंट को स्ट्रोक प्ले व स्टेबल फोर्ट फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें 0 से 11, 12 से 18 व 19 से 24 हैंडिकैप वर्ग के मुकाबलों के साथ-साथ वेटरेंस व महिला वर्ग के स्पर्धाएं आयोजित की जाएगी। टूर्नामेंट के विजेताओं और उप विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ ग्रॉस स्टेटस ड्राइव के पुरस्कार से भी विनर, क्लोजेस्ट टू पिन, लांगेस्ट ड्राइव, व स्टेटस ड्राइव नवाजा जाएगा। उन्होंने बताया कि 2 दिवसीय इस टूर्नामेंट में पुरुष व महिला वर्ग में करीब 250 गोल्फर शिरकत करेंगे जिसमें 25 महिलाएं शामिल होंगी। न्यू इंडिया एश्योरेंस के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक हरी चंद ने टूर्नामेंट के लिए कैप लांच करते हुए बताया कि क्लब में न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी से जुड़े गोल्फर्स को स्टार विजेता व उपविजेता का अलग से पुरस्कार रहेगा । उनके लिए विशेष आकर्षण के रूप में लकी ड्रा भी रखे गए...

परिंदों की आजादी पर विश्व व्यापी अभियान, सहयोगियों का सम्मान

चित्र
  समारोहपूर्वक मनाया बर्ड फ्रीडम डे का 10वा स्थापना दिवस जयपुर। बर्ड फ्रीडम डे के 10वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पक्षियों की आजादी के अभियान में सहयोगी समाजसेवियों और पत्रकारों का शॉल, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी हुकम चंद गणेशिया थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक विपिन कुमार जैन ने बताया कि 10 वर्ष पहले प्रेस क्लब प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम से शुरू हुआ अभियान आज विश्व व्यापी बन चुका है। आज अभियान से जुड़कर विभिन्न देशों के नागरिक भी पक्षियों की आजादी पर कार्य कर रहे हैं। खुशी की बात है कि अभियान से प्रेरणा लेकर पिंजराबंद पक्षियों का व्यापार करने वाले अनेक व्यापारियों का भी हृदय परिवर्तन हुआ है और उन्होंने पक्षियों को आजाद कर अपना जीवन यापन का जरिया भी बदला है। कार्यक्रम में जैन ने संस्था के कार्यों का विस्तार से वर्णन किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत बैंकर विद्या भूषण मल्होत्रा का विशेष सम्मान किया गया, जिन्होंने शिकागो समेत अन्य अंतररा...

571 पत्रकारों की बस्ती उजाड़ने की ख्वाहिश में गलती पर गलती

चित्र
2013 में जीएस संधू की कमेटी के छांटे 571 अब गलत कैसे रूपेश टिंकर जयपुर। हाई कोर्ट ने तो अपने आदेश में कभी नहीं कहा कि सरकार और जेडीए प्रदेश में लागू नीति के खिलाफ जाकर कोई काम करे, लेकिन आदेश को पढ़ने और समझने में फेल प्रशासन हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए 571 निर्दोष परिवारों पर 10 साल से कुठाराघात कर रहा है और हाई कोर्ट को ही बदनाम करने पर आमादा है। 10 साल से जेडीए को इतनी सीधी और सरल बात भी समझ नहीं आ रही कि राज्य सरकार के नीति नियमों की पालना करना उसका कर्तव्य है, जिसकी भी उसने अवहेलना की है। इधर, जेडीए के लिपिक की त्रुटि के आगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार भी बेबस नजर आ रही है। 571 आवंटियों के सपनों को कुचलने और उनके आवंटित प्लॉट पर नए आवेदन लेने की जिद में कुछ नेताओं ने सरकार को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है। गहलोत सरकार के करीबी कुछ नेता योजना में अपने चहेतों को भी घुसाने के लिए नए दाव लगाने में जुटे हैं। अधिस्वीकरण को जरूरी बताकर इसमें शिथिलता के नाम पर योजना में आवेदन पुनः कराने का नया दाव खेला गया है, लेकिन 571 आवंटियों ने योजना के सृजन के समय 20/10/2010 को जारी...