लिफ्ट एक्ट के अभाव में फ्लैट निवासियों की खतरे में जान
एक्ट बनाकर सुरक्षा निर्धारित करे सरकार नई दिल्ली। फ्लेट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद ने केंद्र एवं यूपी सरकार से मांग की है कि हाई राइस बिल्डिंगों में लिफ्ट का उपयोग करने वाले नागरिकों को परेशानियों से निजात दिलाने के लिए शीघ्र ही लिफ्ट एक्ट बनाकर लागू किए जाएं। फ्लेट ओनर फेडरेशन एवं आरडब्लूए फेडरेशन गाजियाबाद के चेयरमैन कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र मे हाई राइस बिल्डिंग्स मे आए दिन लिफ्टस खराब होती रहती है। इसके मुख्य कारण लिफ्ट एक्ट का न होना और लिफ्ट के रख रखाव के लिए लिफ्ट लगाने वाली एजेंसी के अलावा किसी दूसरी लोकल एजेंसी को काम देना है। फ्लेट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद ने 2016 मे एक ड्राफ्ट लिफ्ट एक्ट शासन को इस आशय के साथ भेजा था कि या तो आप लिफ्ट एक्ट जारी करें या हमारा ड्राफ्ट लिफ्ट एक्ट स्वीकार करें। यह भी कहा गया था की सभी लिफ्टस मे ऑटोमेटिक रेस्क्यू डिवाइस, टू-वे स्पीकर सिस्टम, स्पीड सैन्सिंग गवर्नर के साथ सेफ्टी ब्रेक्स, ऐसे इण्टरलॉक जो एलीवेटर को तब तक लैण्डिंग से न चलने दें, जब तक लिफ्ट के दरवाजे पूरी तरह बन्द न हों जायें। स्पीड गवर्नर करने वाल...