नलिनी फाउंडेशन की छात्रवृत्ति योजना का लोकार्पण
जयपुर, 14 जून। समाज में स्त्री चेतना एवं बालिका समृद्धि के क्षेत्र में कार्यरत नलिनी फाउंडेशन ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभावान छात्र छात्राओं के लिए अभिनव छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया है। यह जानकारी देते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष राधे गोविंद माथुर ने बताया कि छात्रवृत्ति योजना में 5 लाख रुपए सालाना आय वाले माता-पिता के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किए जाने का प्रावधान है। छात्रवृत्ति के रूप में फाउंडेशन की ओर से ट्यूशन फीस, किताब-कॉपी तथा अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी यह छात्रवृत्ति उन्हीं छात्र-छात्राओं को देय होगी जिन्होंने कक्षा 5 की बाद का परीक्षा परिणाम में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र संस्था की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। इसके साथ ही फाउंडेशन से जुड़े दानवीर स्त्री-पुरुष प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को गोद भी ले सकते हैं। माथुर ने बताया कि ऐसे दानवीर भामाशाह को शिक्षा गुरु की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। माथुर ने संस्था की अन्य गतिविधियों की भी विस्तार से जानकारी दी।