भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसान करेंगे जयपुर कूच


16 मई को राजधानी में किसान आंदोलन, प्रदेश के सभी जिलों से आएँगे किसान

जयपुर, 13 मई। भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में प्रदेश के किसानों ने 16 मई को जयपुर कूच कर विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांगो को लेकर सचिवालय घेराव कर किसान आंदोलन का आह्वान किया है।

संगठन के आंदोलन संयोजक तुलछाराम सिंवर ने बताया कि किसानों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने व प्रदेश में कृषि विकास दर को बढ़ाने हेतु आवश्यक है कि किसानों को सस्ता व टैक्स मुक्त कृषि आदान मिले, हर खेत को सिंचाई हेतु नहर का पानी मिले, सिंचाई के लिए सभी किसानों को पर्याप्त, निर्बाध, गुणवत्तायुक्त, निशुल्क बिजली मिले, फसलों में नुकसान की क्षतिपूर्ति प्रमुख बिंदुओं से संबंधित मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे है।प्रदेश आंदोलन सह संयोजक जगदीश कलमंडा ,

प्रदेश मंत्री मंजू दीक्षित ने बताया कि  सरकार किसानों से संबंधित कई बजट घोषणाएं की है लेकिन धरातल पर नहीं उतरी इसमें प्रमुख रूप से किसानों को दिन में बिजली देने हेतु विद्युत तंत्र के समुचित विस्तार करने, प्रदेश में 35 से अधिक कृषि प्रसंस्करण के मेगा, मिनी, एग्रो फूड पार्कों बनाने, किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र व ड्रोन उपलब्ध करवाने, सभी किसानो को 2022 तक के लंबित कृषि कनेक्शन जारी करने की बजट घोषणा, कृषि विद्युत कंपनी बनाने, संभाग मुख्यालयों, जिला मुख्यालयों पर विभिन्न सुविधाएं विकसित करने की बजट घोषणाओं को पूरा करने की मांग कर रहे है।

 इस आन्दोलन में प्रदेशभर से सभी जिलों से किसान 1 6 मई को जयपुर कूच करेंगे, प्रदेशभर के आए सभी किसान शहीद स्मारक पहुचेंगे वहा से रैली के रूप में सचिवालय घेराव कूच करेंगे।

प्रदेश उपाध्यक्ष छोगालाल सैनी, जयपुर प्रांत महामंत्री सांवरमल सोलेट ने बताया कि फसलों की पैदावार की लागत लगातार बढ़ रही है इसके लिए कृषि आदानो पर लग रहे 5 से लेकर 28 प्रतिशत तक का टैक्स जिम्मेदार है। इस अवसर पर आंदोलन प्रचार प्रमुख राजीव दीक्षित, संभाग प्रचार प्रमुख डा लोकेश कुमार चन्देल आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिलने ही चाहिए पत्रकारों को फ्लैट, गोपालजी के साथ जुट जाएं संगठन

द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट कांग्रेस ने रोका, इसे धरातल पर उतारेंगे: मंजू शर्मा

किशनपोल में हुआ मंजू शर्मा का भव्य स्वागत