दुबई में होगी पहली महिला कबड्डी लीग, जयपुर में हुआ खिलाड़ियों का ऑक्शन


झुंझुनूं की शर्मिला मान को 33 लाख में लिया हरियाणा ने
 

जयपुर। महिला कबड्डी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए देश की पहली महिला कबड्डी लीग 16 जून से दुबई में आयोजित होगी। यहां जयपुर के ग्रैंड उनियारा होटल में शुक्रवार को खिलाड़ियों का ऑक्शन हुआ, जिसमे देश की 8 टीमों के फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों की टीम तैयार की।



लीग के ऑक्शन में सबसे महंगी खिलाड़ी झुंझुनू की 19 वर्षीय शर्मिला मान को हरियाणा हसलर्स ने 33 लाख की बोली लगाकर खरीदा। शर्मिला शिकंदर एकेडमी की प्रथम वर्ष की स्टूडेंट है। लीग में पहला पुरस्कार 1 करोड़ रुपये होगा, दूसरा पुरस्कार 51 लाख रुपये होगा और लीग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 5 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।


राजस्थान के सीकर के व्यवसायी और लीग के सीईओ प्रदीप नेहरा के प्रयासों से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और महिला कबड्डी खिलाड़ियों के कौशल को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने के लिए लीग की शुरुआत की गई है।


नेहरा ने बताया कि नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिला कबड्डी लीग का आयोजन 16 जून से 27 जून तक दुबई के शबाब अल अहली स्पोर्ट्स क्लब में किया जाएगा। इसका लाइव टेलीकास्ट रोज़ाना 3 घंटे DD स्पोर्ट्स और यूरो स्पोर्ट्स पर होगा जहां 8 दमदार टीमें होंगी - राजस्थान रेडर्स, दिल्ली डायनामाइट्स, ग्रेट मराठा, गुजरात जायंट्स, हरियाणा हस्लर्स, पंजाब पैंथर्स, बेंगलुरु हॉक्स, हुमा कोलकाता। ये टीमें कुल 31 मैचों में महिला कबड्डी लीग के खिताब के लिए भिड़ेंगी। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता गोविंदा महिला कबड्डी लीग के ब्रांड एम्बेसडर बने हैं। 


इस लीग के ऑक्शन में कुल 131 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें से 102 खिलाड़ी को खरीदा गया। इस लीग में 18 साल से 25 साल के खिलाड़ी भाग लेंगे।


महिला कबड्डी लीग महिलाओं को खेल में समान अवसर प्रदान करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस लीग का उद्देश्य समर्थक और समावेशी वातावरण को प्रोत्साहित करना है जो महिलाओं को कबड्डी के मैदान पर और उसके बाहर उत्कृष्टता प्राप्त करने की क्षमता प्रदान करता है।


WKL महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए साहस से खेल के प्रति उनकी आक्रामकता को प्रेरित करने और सामाजिक नियमों को चुनौती देने की आशा करती है। इस मंच के माध्यम से, WKL नई पीढ़ी को महिला कबड्डी के क्षेत्र में उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का साहस और उत्साह प्रदान करने का लक्ष्य रखती है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिलने ही चाहिए पत्रकारों को फ्लैट, गोपालजी के साथ जुट जाएं संगठन

द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट कांग्रेस ने रोका, इसे धरातल पर उतारेंगे: मंजू शर्मा

किशनपोल में हुआ मंजू शर्मा का भव्य स्वागत