खाटू वाले की कृपा अपार, भक्तों को मिल रही बेहतरीन चिकित्सा सुविधा
हनुमान शर्मा
खाटू धाम में विराजित बाबा श्याम की अपने भक्तों पर कृपा हमेशा बनी रहती है। वे भक्तों के तन-मन-धन की रक्षा करते हैं। यहीं वजह है कि खाटू नगरी में पहुंचने वाले भक्तों की संख्या में उत्तरोतर वृद्धि हो रही है। भक्तों पर अपार कृपा की कड़ी में ही यहां भक्तों के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसका नमूना खाटूश्याम में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर देखने को मिल रहा है। यहां आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं हो, इसको ध्यान में रखते हुए हर प्रकार की सुविधाएं विकसित की जा रही है। इस केंद्र में प्रतिदिन 500 से अधिक भक्त स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। खाटूश्यामजी CHC को लेकर विशेष एक रिपोर्ट
24*7 चलता है खाटूश्यामजी सीएचसी
जैसे-जैसे खाटू नगरी में भक्तों की आस्था का सैलाब उमड़ा रहा है। भक्तों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वैसे-वैसे ही भक्तों के लिए चिकित्सा सुविधाओं में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। यही वजह है कि अब सीएचसी में भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान कराने वालों की संख्या भी बढ़ रही है और भक्त चिकित्सा सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं। यहां प्रतिदिन 500 से अधिक भक्त अपनी स्वास्थ्य संबंधी जांच करवा रहे है। इसमें फिर चाहे बीपी, शुगर और अन्य कोई सामान्य बीमारी हो सभी बीमारियों को इलाज यहां हो रहा है।
ताकि भक्तों को नहीं हो कोई परेशानी
CHC प्रभारी डॉ.गोगराज सिंह निठारवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्यकर्मी सतर्क और हमेशा तैनात रहते हैं, ताकि प्रभु श्याम के दर्शनों के लिए आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं हो। विशेष तौर से हर शनिवार और रविवार को सीएचसी पर आने वाले लोगों की संख्या अधिक होती है। भक्तों की सुविधा के लिए तीन पारियों को 12 अधिक डॉक्टर्स अपनी सेवाएं दे रहे हैं। फिलहाल इस सीएचसी में 50 बेड की व्यवस्था है। इसके अलावा एकादशी और द्वादशी को मंदिर परिसर में सीएचसी की ओर से मेडिकल बूथ लगाया जाता है। इस पर अलग से चिकित्सकों की व्यवस्था रहती है।
सरकार का ध्यान, सीएचसी क्रमोन्नत
राज्य सरकार प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर है। जहां सरकार ने सभी को स्वास्थ्य का अधिकार दे दिया है, वहीं अस्पतालों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को भी विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में सरकार ने खाटूश्यामजी सीएचसी को भी उपजिला अस्पताल में क्रमोन्नत कर दिया है। जल्द ही इस अस्पताल में 100 बेड्स की व्यवस्थाएं उपलब्ध रहेगी। साथ ही डॉक्टर्स और नर्सिंगकर्मियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी ताकि भक्तों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें