राजस्थान के किसान करेंगे 16 मई को जयपुर कूच
जयपुर, 24 अप्रेल। भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में हजारों की संख्या में किसान 16 मई को जयपुर कूच करके “सचिवालय का घेराव” कर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगा।
संभाग प्रचार प्रमुख डा लोकेश कुमार चन्देल ने बताया कि प्रेस को सम्बोधित करते हुए किसान संघ के प्रान्त महामंत्री डा साँवर मल सोलेट ने बताया कि हमारी मांग सिंचाई हेतु हर खेत को नहर का पानी मिले, गुणवत्ता युक्त 8 घंटे कृषि सिंचाई की बिजली मिले,सब्ज़ियों का समर्थन मूल्य घोषित हो, आपदाओ से फसलों में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति मिले , पैदावार का लागत आधारित लाभकारी मूल्य मिले,कृषि आदानों की महंगाई से फसल पैदावार की बढ़ती लागत को नियंत्रित करने के लिए कृषि आदानों से GST खत्म करने हेतु प्रदेश की ओर से GST काउंसिल में प्रस्ताव भेजा जाए।
जिला मंत्री लक्ष्मी नारायण यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश, तेलंगाना की तर्ज पर प्रदेश सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में अतिरिक्त राशि जोड़ कर किसानों को किसान सम्मान निधि सीधे बैंक खातों में दी जाए। जिला सहकारिता प्रमुख बजरंग लाल शर्मा तिलपट्टी ने बताया कि सरकार की ओर से कर्ज माफी के वादे के चलते ब्याज, पेलेंटी लगने से किसान डिफाल्टर हो गए, जिससे किसानों की जमीन कुर्की हो रही है ऐसे में एक बारगी वादे अनुसार किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए।ERCP परियोजना की लागत के अनुसार बजट आवंटन कर योजना को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण किया जावे, योजना के तहत प्रस्तावित सभी जिलों में सिंचाई हेतु किसानों को पानी उपलब्ध करवाए जावे। केंद्र सरकार इस योजना को राष्ट्रीय परीयोजना में शामिल कर वित्तीय मदद करें
यमुना जल समझौते की अवधि बढ़ाई जाकर, चुरू, झुंझुनूं व सीकर जिलों में सिंचाई व् जयपुर जिले का नाम समझोते में जोड़ा जाए।
संभाग प्रचार प्रमुख डा लोकेश कुमार चन्देल ने बताया कि सचिवालय में 16 मई को प्रदेश भर से किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे।इस अवसर पर कार्यालय मंत्री करण सिंह भी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें