महिंद्रा ने भारत के पिकअप सेगमेंट में मचाई हलचल
7.85 लाख रुपए से ऑल-न्यू बोलेरो मैक्स पिक-अप रेंज शुरू ऑल-न्यू बोलेरो मैक्स पिक-अप रेंज में मिलेगे बेजोड़ फीचर व जबरदस्त परफॉर्मेंस, वह भी अविश्वसनीय कीमत पर मिलेगी बेहतर माइलेज, परफॉर्मेंस, कंफर्ट, सेफ्टी और प्रोडेक्टिविटी, फायदे का सौदा ग्राहकों के लिए महिंद्रा से लगाव को मजबूत करने के लिए नई बोलेरो मैक्स पिक-अप रेंजः अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बिलकुल नई गाड़ी, फिर भी कीमत में कोई बदलाव नहीं • जानदार 3050 मिमी कार्गो बेड सहित 1.3 टन से लेकर 2 टन तक की पेलोड क्षमता, इस सेगमेंट में उद्योग में पहली बार हुआ है ऐसा • बेहतर शक्ति और टॉर्क के साथ नया एम2डी इंजन, जो भारी वजन को आसानी से संभालने में सक्षम • छह भाषाओं में मोबाइल ऐप पर उपलब्ध 50 से अधिक सुविधाओं के साथ आईमैक्स सॉल्यूशन वाली शक्तिशाली फ्लीट मैनेजमेंट तकनीक, वीकल ट्रैकिंग, रूट प्लानिंग, एक्सपेंस मैनेजमेंट, जियो-फेंसिंग और वीकल हेल्थ मॉनिटरिंग करती है आसान • दो सीरीज में उपलब्ध - एचडी सीरीज (एचडी 2.0एल, 1.7एल और 1.7, 1.3) और सिटी सीरीज (सिटी 1.3, 1.4, 1.5 और सिटी सीएनजी) जयपुर, 26 अप्रैल, 2...