बजट की बधाई देकर मांगा मिलने का समय

571 आवंटी पत्रकारों का 27वा जत्‍था पहुंचा सीएमआर
जयपुर। पिंकसिटी प्रेस एनक्‍लेव, नायला पत्रकार नगर के 571 आवंटी पत्रकारों का 27वा जत्‍था शनिवार को मुख्‍यमंत्री से मिलने उनके निवास पर पहुंचा और आवंटन दस्‍तावेज व ज्ञापन देकर 10 साल से लंबित पट्टे जारी करने की मांग की। आवंटी पत्रकारों के जत्‍थे ने मुख्‍यमंत्री के नाम एक पत्र भी दिया, जिसमें प्रदेश के एक और विकासकारी बजट के लिए उन्‍हें बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। 
शनिवार को 33वे दिन पहुंचे जत्‍थे में पत्रकार शीशराम खासपुरिया, लोकेन्‍द्र सिंह और भीमसिंह लोदवाल ने चलो नायला संगठन का मुख्‍यमंत्री के नाम ज्ञापन और दस अति विशिष्‍ट पत्रकार आवंटियों के आवंटन दस्‍तावेज और बजट बधाई पत्र संयुक्‍त सचिव ललित कुमार को सौंपा। पत्रकारों ने ललित कुमार को बताया कि 571 आवंटी पत्रकारों में अनेक वरिष्‍ठ पत्रकार ऐसे भी हैं, जो प्रदेश की पत्रकारिता में विशिष्‍ट पहचान और पद रखते हैं। व्‍यस्‍तता और पद की मजबूरी के चलते ये आवंटी पत्रकार मुख्‍यमंत्री कार्यालय आने वाले जत्‍थों में शामिल नहीं हो सकते, लेकिन 571 के साथ 10 साल से हो रहे अन्‍याय की पीड़ा इन्‍हें भी भोगनी पड़ रही है। उन्‍होंने इन विशिष्‍ट पत्रकार आवंटियों के दस्‍तावेज देकर कहा कि ऐसे वरिष्‍ठ पत्रकार जन भी सिस्‍टम की अवहेलना के शिकार हैं। इससे सरकार की न्‍यायप्रियता के खिलाफ संदेश जा रहा है। आवंटी पत्रकारों को शीघ्र ही मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत से मिलाया जाए, ताकि एक छोटी सी लिपिकीय त्रुटि, जिसमें सब 10 साल से अटके हुए हैं, से मुख्‍यमंत्री को भी अवगत कराया जा सके और इस त्रुटि को दूर कराकर 571 परिवारों में खुशियों का उजियारा लाया जा सके। चलो नायला संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि प्रत्‍येक आवंटी पत्रकार अपने अपने प्‍लॉट के पट्टे के लिए संघर्षरत है और मुख्‍यमंत्री से मिलकर अपनी पीड़ा बताने को आतुर है। मुख्‍यमंत्री से मिलने का समय मांगने और अपनी पीड़ा बताने आवंटियों के दैनिक जत्‍थे सीएमआर जाते रहेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिलने ही चाहिए पत्रकारों को फ्लैट, गोपालजी के साथ जुट जाएं संगठन

द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट कांग्रेस ने रोका, इसे धरातल पर उतारेंगे: मंजू शर्मा

किशनपोल में हुआ मंजू शर्मा का भव्य स्वागत