पत्रकार आवंटियों से 16 फरवरी बाद मिलेंगे सीएम

सीएमआर अधिकारियों ने किया आश्वस्त

जयपुर। मुख्यमंत्री निवास पर 36 दिन से रोज आ रहे पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के 571 आवंटी पत्रकारों को सीएमआर अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 16 फरवरी के बाद आवंटी पत्रकारों से मिलेंगे और योजना के पट्टों में जारी गतिरोध भी हल करेंगे।

चलो नायला संगठन के आह्वान पर मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे पत्रकारों के 29वे जत्थे की सुनवाई करते हुए संयुक्त सचिव ललित कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री को पत्रकारों के रोज मिल रहे ज्ञापनों की पूरी जानकारी है। अब तक मुख्यमंत्री जी की बजट में व्यस्तता थी। 16 फरवरी के बाद वे पत्रकारों से भी मिल लेंगे। उल्लेखनीय है कि सोमवार को भी पत्रकार आवंटियों को मुख्यमंत्री निवास के ओएसडी देवाराम सैनी ने भी बहुत शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी से मिलाने का आश्वासन दिया था। मंगलवार को मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे 29वे जत्थे में वरिष्ठ पत्रकार भाग सिंह, मुकेश जैन, संजय कुमावत और दिलीप परमार ने अपने आवंटन दस्तावेज और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन ललित कुमार को सौंपा। पत्रकारों ने संयुक्त सचिव से अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि आवंटी पत्रकार मुख्यमंत्री से मिलने की आस में 36 दिन से रोज सीएमआर आ रहे हैं। उन्हें मुख्यमंत्री जी से मिलने के लिए कब तक इंतजार करना पड़ेगा। इस पर ललित कुमार ने आश्वस्त किया कि 16 फरवरी के बाद मुख्यमंत्री जी पत्रकारों से भी मिल लेंगे। चलो नायला संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि नायला योजना में जारी गतिरोध का हल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही करेंगे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने तक आवंटी मुख्यमंत्री निवास पर रोज आते रहेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिलने ही चाहिए पत्रकारों को फ्लैट, गोपालजी के साथ जुट जाएं संगठन

द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट कांग्रेस ने रोका, इसे धरातल पर उतारेंगे: मंजू शर्मा

किशनपोल में हुआ मंजू शर्मा का भव्य स्वागत