तीसरा जत्था देख चौंका सीएमआर
जयपुर। चलो नायला संगठन के तत्वावधान में मुख्यमंत्री निवास पर पत्रकारों का पहुंचना तीसरे दिन भी जारी रहा। पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला आवास योजना के 571 आवंटियों का तीसरा जत्था बुधवार सुबह सीएमआर पहुंचा तो सभी की चर्चा का केन्द्र बना। हालांकि पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में व्यस्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नायला आवास योजना के प्रतिनिधियों की बुधवार को भी मुलाकात नहीं हो सकी, लेकिन तीसरे जत्थे के पत्रकारों ने सीएमआर में मुख्यमंत्री के निजी सचिव सोभागमल वर्मा से मुलाकात कर अपनी पीड़ा जाहिर की तथा मुख्यमंत्री से जल्दी ही मुलाकात कराने का अनुरोध दर्ज कराया।
नायला आवास योजना के 571 आवंटियों के तीसरे जत्थे में पत्रकार प्रकाश श्रीवास्तव, अनिता शर्मा, सुरेश शर्मा, दिलीप शर्मा और राजेन्द्र सिंह ने वर्मा को लिखित ज्ञापन सौंपकर आवंटी पत्रकारों के साथ 9 साल से हो रहे अन्याय से अवगत कराया। लगातार तीसरे दिन भी नायला आवास योजना के आवंटी पत्रकारों के जत्थे से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के निजी सचिव वर्मा व अन्य कार्मिकों का यही कहना रहा कि ये जत्थे कब तक सीएमआर आते रहेंगे। जिसके जवाब में पत्रकारों का भी यही कहना था कि जब तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनकी मुलाकात नहीं होगी, जत्थे आते रहेंगे। जत्थे के आवंटी पत्रकारों ने वर्मा को दिए ज्ञापन के साथ जेडीए से आवंटित अपने अपने प्लॉटों की रसीदें भी उन्हें सौंपी और ये जानना चाहा कि आप ही बताइये कि उनका क्या दोष है और उन्हें किस गलती का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। एक साजिश के तहत उनके पट्टे रोके गए हैं और मुख्यमंत्री गहलोत से ही उन्हें आशा है। खुद गहलोत 571 आवंटियों से मिलकर पट्टे देने की बात कह चुके हैं। पट्टा वितरण में देरी के चलते मजबूरन उन्हें सीएमआर आना पड़ रहा है और पट्टा मिलने तक जत्थों के सीएमआर आने का सिलसिला जारी रहेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें