संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रगड़ाई नेताओं से कराओ मुख्यमंत्रीजी, हम तो पत्रकार हैं

चित्र
शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना, मिलने का मांगा समय जयपुर। पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के 10 साल से परेशान 571 आवंटी पत्रकारों के गांधीवादी प्रदर्शन की मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास से लेकर शासन सचिवालय तक खूब चर्चा रही। मुख्यमंत्री निवास पर रोजाना पहुंच रहे आवंटी पत्रकारों का 18वा जत्था मंगलवार को पहुंचा तो सीएमआर के अधिकारियों ने बाकायदा स्वागत करते हुए पत्रकारों की पीड़ा सुनी। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, स्वास्थ्य कामना पत्र और आवंटन दस्तावेज सौपे। मंगलवार को 21वे दिन पहुंचे जत्थे में वरिष्ठ पत्रकार विष्णु कुमार पारीक, योगेश शर्मा, फोटो पत्रकार मुकेश खांडल और अमित काला ने सीएमआर के संयुक्त सचिव ललित कुमार को मुख्यमंत्री के नाम पत्र दिए। पत्रकार शीशराम खासपुरिया भी उनके साथ रहे। पत्रकारों ने ललित कुमार से निवेदन किया कि मुख्यमंत्री जी अक्सर कहते हैं कि रगड़ाई होने से नेतृत्व में निखार आता है। उनसे कहें कि पत्रकारों की अब और रगड़ाई न करें। हम नेता नहीं, 10 साल से पीड़ित पत्रकार हैं। मुख्यम...

571 आवंटी पत्रकारों का गांधीवादी प्रदर्शन

चित्र
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात के लिए 20 दिन से उनके घर रोजाना पहुंच रहे पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला के आवंटी पत्रकारों ने सोमवार को यहां गांधी सर्किल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन प्रदर्शन किया। आवंटी पत्रकारों ने गांधी टोपी लगाकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी और सर्किल के चारों ओर मानव श्रंखला बनाकर जन समर्थन जुटाया।  चलो नायला संगठन के आह्वान पर शहीद दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री से मिलने की उम्मीद में बड़ी संख्या में आवंटी पत्रकार सर्किल पर जमा हुए। पत्रकारों ने गांधी टोपी पहनकर सुबह 11 बजे गांधी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए और 2 मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद आवंटी पत्रकारों ने सर्किल के चारों ओर मानव श्रंखला बनाई और हाथों में 'मुख्यमंत्री जी हमसे मिलो' लिखे पोस्टर दिखाकर जन समर्थन जुटाया। 571 पत्रकारों को 10 साल पहले प्लॉट आवंटन के बावजूद बिना किसी गलती के कब्जा पत्र और जेडीए पट्टा नहीं दिया जा रहा है। इसके खिलाफ आवंटी पत्रकार पिछले 4 माह से योजना स्थल से जेडीए तक आंदोलन कर रहे हैं। 2...

गांधी टोपी पहनकर गांधी सर्किल पर मुख्यमंत्री से मिलेंगे 571 पत्रकार

चित्र
19वे दिन भी पहुंचा सीएमआर पहुंचा जत्था जयपुर। चलो नायला संगठन के आह्वान पर पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला के 571 आवंटी पत्रकार गांधी टोपी पहनकर 30 जनवरी को जेएलएन मार्ग के गांधी सर्किल पहुचेंगे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देंगे। संगठन के आह्वान पर मुख्यमंत्री से मिलने रोजाना मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर ज्ञापन और आवंटन दस्तावेज जमा कराने का क्रम 19वे दिन शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे आवंटी पत्रकारों के जत्थे में वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश ध्यानी, परमेश्वर प्रसाद शर्मा, गौरीशंकर शर्मा, लोकेंद्र सिंह और अजीत राठौड़ शामिल हुए। पत्रकार शीशराम खासपुरिया और सुरेंद्र चौहान भी इस मौके पर उपस्थित रहे। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री निवास पर संयुक्त सचिव ललित कुमार को बताया कि एक पत्रकार बड़ी परेशानियों और अभाव के साथ जीवन जीता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ही पिछले शासन काल में पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला योजना बनी थी, लेकिन बाद में गहलोत जी की अनुपस्थिति में इसे राजनीति की भेंट चढ़ाने का प्रयास किया गया। पत्रकारों ने अपने प...

खबरों में खोलो पत्रकार आवास योजना के दोषियों के चिट्ठे

चित्र
मुख्यमंत्रीजी बताएं कि पत्रकारों को किस गलती की मिल रही सजा  जयपुर। मुख्यमंत्री कार्यालय के संयुक्त सचिव ललित कुमार का कहना है कि पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के आवंटी पत्रकारों का रोजाना आ रहा प्रार्थना पत्र रोजाना मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाया जाता है। वे जब मिलने का तय करेंगे, पत्रकारों को मिलने का समय भी तभी मिलेगा।  ललित कुमार ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला के 15वे जत्थे की पीड़ा सुनने के बाद यह बात कही। जत्थे में शामिल वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गौतम, ललित शर्मा, मोहन मुरारी शर्मा, सुशील व्यास और जितेंद्र प्रधान ने ललित कुमार को बताया कि 571 आवंटी पत्रकार और उनके परिवारों की आवंटन प्रक्रिया में कोई गलती नहीं है। अधिकारियों की गलतियों और लापरवाही का खामियाजा आवंटी भुगत रहे हैं। आवंटी पत्रकार पिछले साढ़े 3 माह से अधिकारियों से यही पूछ रहे हैं कि पट्टा वितरण में जारी गतिरोध में आवंटियों की गलती क्या है, किस गलती का सजा उन्हें भुगतनी पड़ रही है। कोई भी जवाब देने को तैयार नहीं है। सब पुराने अधिकारियों की गलतियों पर पर्दा...

आखिर कहां खो गई आपकी संवेदनाएं मुख्यमंत्रीजी

चित्र
जयपुर। अस्पताल में भर्ती एक बीमार वरिष्ठ पत्रकार ने 571 आवंटी पत्रकारों के जायज हक के लिए एम्बुलेंस में लेटकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सरकारी निवास पहुंचने का निर्णय किया है। भास्कर टीवी में रहे इस पत्रकार ने अस्पताल से ही गहलोत को एक मार्मिक पत्र आवंटी पत्रकारों के 13वे जत्थे के साथ सीएमआर भेजा है।  गौरतलब है कि साल 2010 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के नायला में पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव के नाम से योजना बसाई थी, जिसमे सरकार ने 571 पत्रकारों का चयन कर जेडीए से भूखंड आवंटित कराए थे। जेडीए अधिकारियों की गलती से इन प्लॉटों के कब्जा पत्र वितरित नहीं किए जा सके हैं। पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव ए, बी और सी जेडीए के जोन 13 की सुव्यवस्थित स्कीम है। जेडीए की वेबसाइट पर जोन 13 की योजनाओं में ये देखी जा सकती हैं, जिसमे 571 आवंटियों के नाम, पते और लेजर रसीदें भी मौजूद हैं। इसके बावजूद 10 साल से योजना के पत्रकार आवंटियों को प्लॉटों के पट्टे नहीं दिए जा रहे हैं।  इन पट्टों के वितरण के लिए पत्रकारों ने साढ़े 3 माह से आंदोलन छेड़ रखा है। खुद अशोक गहलोत कई बार पत्रकारों से मिलकर पट...

15 दिन से सीएमआर आ रहे पत्रकार, मुख्यमंत्री जी न्याय करो

चित्र
आवंटियों ने खुलकर सुनाई पीड़ा जयपुर। जब 571 आवंटी पत्रकार सही हैं। उनके आवंटन के कागज सही हैं। उनके नायला के भूखंड सरकार के नियमानुसार सभी पात्रताएं पूर्ण करने के बाद आवंटित किए गए हैं तो पट्टे क्यों नहीं दिए जा रहे। मुख्यमंत्री जी हमसे क्यों नहीं मिल रहे। 15 दिन से हम आ रहे हैं और साहब हमें नजरंदाज क्यों कर रहे हैं। अब और अन्याय सहन नहीं होता। मुख्यमंत्री जी अब तो न्याय करें।  पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव के आवंटी पत्रकारों ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास के अधिकारियों को खुलकर पीड़ा सुनाई। सोमवार को 12वे जत्थे में शामिल वरिष्ठ पत्रकार अशोक शर्मा, कपिल मिश्रा, रजनीश शर्मा, आशीष मेहता और आसिफ उल्लाह खान ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन और आवंटन दस्तावेज सीएमआर के अधिकारियों को जमा कराए। वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल भारती और शीशराम खासपुरिया भी इस मौके पर साथ रहे। सीएमआर के संयुक्त सचिव ललित कुमार आवंटियों से मिले और बताया कि नायला योजना के पत्रकार रोजाना सीएमआर आ रहे हैं और अब तो समाचार पत्रों में भी बड़ी बड़ी खबरें छप रही हैं। इस पर आवंटियों ने सवाल किया कि फिर भी मुख्यमंत्री जी हमसे क...

कोर्ट ने तो 15 दिन में कार्यवाही को कहा था, इन्‍होंने पूरा मामला ही डाल दिया ठंडे बस्‍ते

चित्र
पिंकसिटी प्रेस एनक्‍लेव, नायला पत्रकार नगर के सच की कहानी जयपुर। सौ आरोपी भले छूट जाए, परंतु एक निर्दोष को सजा नहीं होनी चाहिए, यह न्‍यायपालिका का एक स्‍थापित सिद्धांत है। लेकिन यहां तो बिना किसी दोष के ही पिंकसिटी प्रेस एनक्‍लेव, नायला पत्रकार नगर के 571 आवंटी पत्रकार सजा भुगतने को मजबूर हैं। 571 आवंटी पत्रकारों की कहानी भी एक मजेदार पटकथा की तरह ही है। पहले तो पत्रकार कल्‍याण की नायला आवास योजना में अपनी फर्जी पहचान के साथ एक गैर पत्रकार शख्‍स आता है और जनहित याचिका के माध्‍यम से फच्‍चर फंसाकर गायब हो जाता है।  इस फच्‍चर में जेडीए और सरकार सुधबुध खो बैठते हैं और इस फच्‍चर के शिकार हो जाते हैं 571 आवंटी।  अब हाई कोर्ट के निर्णय की आड़ में संवैधानिक कमेटी के विधिवत चयन किए 571 आवंटियों के साथ 9 साल से बदस्‍तूर अन्‍याय जारी है। हाई कोर्ट ने तो निर्णय में मात्र नियम कानूनों के अनुसार योग्‍य आवंटी को ही भूखंड का कब्‍जा देने की बात कही थी, लेकिन निर्णय की आड़ में अड़ंगेबाजों  ने 571 आवंटियों की फुटबॉल बनाकर रख दी है, जो भी एक तरह से न्‍यायालय की अवमानना ही है।...

‘मुख्‍यमंत्री जी हमसे मिलो’ पोस्‍टर जारी

चित्र
विधानसभा के दौरान सड़क पर उतरने का ऐलान जयपुर। चलो नायला संगठन के आह्वान पर नायला पत्रकार नगर के 571 आवंटी पत्रकारों का आंदोलन रविवार को 14वें दिन भी जारी रहा। रविवार को अवकाश के चलते आवंटी पत्रकारों का जत्‍था तो सीएमआर नहीं गया, लेकिन दूरभाष पर सीएम से मिलने के लिए समय मांगा गया। आवंटियों की रविवार को विशेष ग्रुप मीटिंग में आगामी रणनीति पर चर्चा हुई और विधानसभा शुरू होने के साथ ही आंदोलन तेज कर सड़क पर उतरने का निर्णय किया गया। इस मौके पर ‘मुख्‍यमंत्री जी हमसे मिलो’ पोस्‍टर भी जारी किया गया।  14 दिन से लगातार मुख्‍यमंत्री निवास पर पहुंचकर मिलने का समय मांगने पर भी मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के समय नहीं देने पर आवंटियों ने तीखी नाराजगी जताई। आवंटी पत्रकारों का मानना है कि मुख्‍यमंत्री गहलोत को 571 आवंटियों के सम्‍बन्‍ध में कुछ अधिकारी भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि उन्‍हें पिंकसिटी प्रेस एनक्‍लेव, नायला के वास्‍तविक तथ्‍यों का ज्ञान ही नहीं है। वरिष्‍ठ पत्रकार प्रवीण दत्‍ता ने बताया कि यूडीएच के प्रमुख सचिव का कहना है कि हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार सिर्फ अधिस्...

तो क्या आवास समिति अब जेडीए की पुरानी योजनाओं में दखल देगी

चित्र
पत्रकारों का 11वा जत्था पहुंचा सीएमआर जयपुर। मुख्यमंत्री निवास के अधिकारियों का ये कहना कि 13 साल पुरानी पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर की पट्टा वितरण की समस्या वर्तमान पत्रकार आवास समिति में लेकर जाएं, तो क्या जेडीए की पुरानी योजनाओं के सुलटारे भी अब समिति ही करेगी। यह बात आवंटी पत्रकारों के गले नहीं उतरती है। शनिवार को आवंटी पत्रकारों के 11वे जत्थे के पत्रकारों ने सीएमआर के अधिकारियों से साफ कहा कि उन्हें तो मुख्यमंत्री जी से मिलना है, वे ही उनके पट्टों की समस्या का हल निकाल सकते हैं।  चलो नायला संगठन के आह्वान पर 571 आवंटी पत्रकारों का सीएमआर जाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर आवंटन दस्तावेज जमा कराने का क्रम 13वे दिन शनिवार को भी जारी रहा। वरिष्ठ पत्रकार लेशिश जैन, राजेंद्र कासलीवाल, कुंजेश पतसरिया, डा प्रभात शर्मा और मो इकबाल 11वे जत्थे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने सीएमआर पहुंचे, लेकिन मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में डिप्टी सेक्रेटरी लक्ष्मण सिंह और ज्वाइंट सेक्रेटरी ललित कुमार ने उनकी पीड़ा सुनी। अधिकारियों ने कहा कि पत्रकारों की आवास समस्या के हल...

गांधीवादी मुख्‍यमंत्री का गांधीवादी घेराव, आवंटी पत्रकारों से आखिर क्‍यों बच रहे हैं गहलोत

चित्र
रूपेश टिंकर जयपुर। मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत देश भर में गांधीवादी मुख्‍यमंत्री माने जाते हैं और उनके सरकारी निवास पर आजकल पत्रकारों का गांधीवादी प्रदर्शन हो रहा है। यहां पिंकसिटी प्रेस एनक्‍लेव, नायला पत्रकार नगर के 571 आवंटी पत्रकारों का पिछले साढ़े तीन माह से गांधीवादी आंदोलन चल रहा है, जिसकी पुकार मुख्‍यमंत्री गहलोत ने भी सुनी है, लेकिन 9 साल से आवंटित भूखंड के पट्टे जारी नहीं होने के चलते आवंटी पत्रकार अब गहलोत के सरकारी निवास पर प्रतिदिन दस्‍तक दे रहे हैं। पत्रकारों के इस अनूठे प्रदर्शन की सब जगह चर्चा है। इस आंदोलन की अब तक यही विशेषता रही है कि गहलोत जिंदाबाद के अलावा कभी भी, कहीं भी कोई नारेबाजी नहीं हुई और हर जगह गहलोत पर भरोसा जताते हुए ही कार्यक्रम आयोजित हुए। एक ओर तो मुख्‍यमंत्री नायला योजना के पट्टे शीघ्र जारी करने की बात कहते हैं तो वहीं दूसरी ओर न जाने क्‍यों वे अनेक अवसरों पर 571 आवंटी पत्रकारों से मिलने से भी कतरा रहे हैं। 23 अक्‍टूबर को तो मुख्‍यमंत्री जी का पिंकसिटी प्रेस क्‍लब में आने का कार्यक्रम भी बना, लेकिन 571 आवंटी पत्रकारों की वहां मौजूदगी की इंटेलीजेंस की रि...

युवा शक्ति पार्टी का विधानसभा चुनाव 2023 में आगाज

चित्र
  जयपुर। लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में अपने लक्ष्यों और जनोत्थान के मुद्दे पर अन्य पार्टियों को चुनौती देगी।  यहां पिंकसिटी प्रेस क्लब में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी नेताओं ने राजस्थान विधान सभा के आगामी रण में उतरने का ऐलान किया।  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजकुमार बाजपेयी, अमर बलिदानी शहीद चंद्र शेखर आजाद के भतीजे पंडित सुजीत आजाद एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर तेज प्रताप सिंह जादौन ने पार्टी के उद्देशों से अवगत कराते हुए वर्तमान सरकार के गलत नीतियों का विरोध किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार में बेरोजगारी, महंगाई, लाचार स्वास्थ्य व्यवस्था, भ्रष्टाचार चरम पर है।, किसानों को उनका परिश्रमिक न मिल पाना, क्रांतिकारियों के परिवारों को उचित सम्मान न मिल पाना आम बात हो गई है। नौकरियों के नाम पर बेरोजगार युवाओं को ठगा जा रहा है। शिक्षा के नाम पर गरीब किसान के परिवारों का शोषण किया जा रहा है। सरकार की पकड़ प्रशासन के ऊपर नहीं रह गयी है। यहाँ तक कि एक महिला अधिकारी के द्वारा दूसरे आईएएस अधिकारी के ऊपर सेक...

दिवंगत पत्रकारों के आवंटन दस्तावेज जमा कराए सातवां जत्था पहुंचा सीएमआर

चित्र
  जयपुर। पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के आवंटियों का सातवां जत्था दिवंगत आवंटियों को समर्पित रहा। मंगलवार को सातवें जत्थे के 5 दिवंगत पत्रकारों के आवंटन दस्तावेज सीएमआर में जमा कराए गए। दिवंगत आवंटियों के परिजनों को साथ लेकर चलो नायला संगठन के प्रतिनिधि मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे और मुख्यमंत्री से दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को मिलाने की मांग की। सीएमआर के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय चिंतन शिविर में व्यस्त हैं। उनसे बात कर मुलाकात का समय तय किया जाएगा। मंगलवार के जत्थे में दिवंगत पत्रकार महेश शर्मा विकल, मुकेश वर्मा, कमल शर्मा, हरीश मेघानी और जितेंद्र कुमार शर्मा के परिजन आवंटन दस्तावेज लेकर सीएमआर पहुंचे और अधिकारियों को अपनी पीड़ा बताई। बाद में सभी के दस्तावेज वहां जमा करा दिए। चलो नायला संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि नायला में 571 आवंटियों को 9 साल से प्लॉट के पट्टे नहीं दिए जा रहे। 9 साल में अनेक आवंटियों का देहांत भी हो गया है। ऐसे में दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जी 9 साल पहले अपनी बसाई योजना के आवंटियों के...

सीएमआर में जमा करा रहे आवंटन के कागज

चित्र
जयपुर। पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के 571 आवंटी पत्रकारों में से 25 पत्रकारों ने पिछले 5 दिन में अपने आवंटन दस्तावेज मुख्यमंत्री निवास पर जमा करा दिए हैं। शेष आवंटियों ने भी 5 सदस्यीय जत्थे की शक्ल में अपने आवंटन दस्तावेज के साथ सीएमआर जाने की तैयारी कर ली है। 9 साल पहले विधिवत आवंटित प्लॉट के पट्टे नहीं देने से खफा आवंटी पत्रकारों ने समाचार माध्यमों के जरिए भी अपनी आवाज बुलंद करने का निर्णय किया है।  चलो नायला संगठन के तत्वावधान में आवंटी पत्रकारों का पांचवा जत्था शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने उनके निवास पर पहुंचा। मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में सीएमआर के अधिकारियों ने पत्रकारों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि पत्रकारों के रोज सीएमआर आ रहे जत्थों के बारे में मुख्यमंत्री महोदय को अवगत करा दिया है। जल्दी ही पत्रकारों से उनकी मुलाकात का समय भी दे दिया जाएगा। अधिकारियों का यह भी कहना रहा कि पत्रकारों की बात सीएम तक पहुंच चुकी है तो रोज आकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस पर जत्थे के सदस्यों ने प्लॉट आवंटन के दस्तावेज देकर कहा कि सभी को अपने प्लॉट आवंटन के ...

तीसरा जत्था देख चौंका सीएमआर

चित्र
जयपुर। चलो नायला संगठन के तत्‍वावधान में मुख्‍यमंत्री निवास पर पत्रकारों का पहुंचना तीसरे दिन भी जारी रहा। पिंकसिटी प्रेस एनक्‍लेव, नायला आवास योजना के 571 आवंटियों का तीसरा जत्‍था बुधवार सुबह सीएमआर पहुंचा तो सभी की चर्चा का केन्‍द्र बना। हालांकि पीठासीन अधिकारियों के सम्‍मेलन में व्‍यस्‍त मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत से नायला आवास योजना के प्रतिनिधियों की बुधवार को भी मुलाकात नहीं हो सकी, लेकिन तीसरे जत्‍थे के पत्रकारों ने सीएमआर में मुख्‍यमंत्री के निजी सचिव सोभागमल वर्मा से मुलाकात कर अपनी पीड़ा जाहिर की तथा मुख्‍यमंत्री से जल्‍दी ही मुलाकात कराने का अनुरोध दर्ज कराया।  नायला आवास योजना के 571 आवंटियों के तीसरे जत्‍थे में पत्रकार प्रकाश श्रीवास्‍तव, अनिता शर्मा, सुरेश शर्मा, दिलीप शर्मा और राजेन्‍द्र सिंह ने वर्मा को लिखित ज्ञापन सौंपकर आवंटी पत्रकारों के साथ 9 साल से हो रहे अन्‍याय से अवगत कराया। लगातार तीसरे दिन भी नायला आवास योजना के आवंटी पत्रकारों के जत्‍थे से मुलाकात के दौरान मुख्‍यमंत्री के निजी सचिव वर्मा व अन्‍य कार्मिकों का यही कहना रहा कि ये जत्‍थे कब तक सीएमआर आते रहेंगे...

सीएम से मिलने सीएमआर पहुंचा दूसरा जत्था, बताई 571 पत्रकारों की पीड़ा

चित्र
             जयपुर। पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला के 571 आवंटी पत्रकारों का दूसरा जत्था मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने मंगलवार को सीएमआर पहुंचा। जत्थे के आवंटी पत्रकारों ने मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में उनके पीएस सोभागमल वर्मा से मुलाकात की। उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर एनक्लेव के पट्टे जारी करने में हो रही देरी से अवगत कराया तथा शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मुलाकात का निवेदन दर्ज कराया। मुख्यमंत्री से आश्वासन के बावजूद लॉटरी से आवंटित प्लॉटों के पट्टे देने में हो रही देरी से खफा 571 आवंटियों की मुहिम सोमवार से दुबारा शुरू हुई। चलो नायला संगठन के तत्वावधान में पत्रकार महेंद्र कुमार शर्मा, अमन वर्मा, रवि सिंह किरार, अविनाश शर्मा और सुरेंद्र सिंह चौहान का दूसरा जत्था मंगलवार सुबह सीएमआर पहुंचा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री के निजी सचिव सोभागमाल वर्मा से मिलकर जत्थे ने नायला आवंटियों के पट्टा वितरण में हो रही देरी पर रोष जताया। इस पर वर्मा ने मुख्यमंत्री जी के सीएमआर से बाहर होने की जानकारी दी और उनके आते ही पत्रकार आव...