प्रेस क्लब में भी मनाया जयपुर स्थापना दिवस

जयपुर।  जयपुर के 292 वें स्थापना दिवस को सोमवार को दोपहर तीन बजे पिंक सिटी प्रेस क्लब में भव्यता के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीपीआर के कमिश्नर नीरज के पवन ने पत्रकारों को किसी भी समस्या के लिए हर संभव हर समय मदद के लिए आश्वासन दिया। अध्यक्ष अभय जोशी ने बताया कि प्रेस क्लब का नामकरण ही गुलाबीनगर जयपुर यानी पिंक सिटी के नाम पर रखा गया है।  ऐसे में स्थापना दिवस को यादगार मनाते हुए प्रेस क्लब परिसर में सोमवार को दोपहर तीन बजे केक काटकर इस शुभ अवसर को सेलिब्रेट किया गया। प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य श्री प्रवीण चन्द्र छाबड़ा केक को काट कर अपने अनुभव शेयर किये। इस अवसर पर प्रेस क्लब को विशेष तौर पर सजाया गया। प्रेस क्लब में स्पेशल लाइटिंग हुई तथा फूलों एवम् रंगोली से सजाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ एवम् युवा पत्रकार जयपुर से जुड़े अपने विभिन्न प्रसंग एवम् अनुभव भी प्रेस क्लब के मंच पर साझा किया।  जयपुर के स्थापना दिवस समारोह के लिए प्रेस क्लब परिसर में विशेष तौर पर लगे भव्य 'त्रिपोलिया गेट' के सामने ही केक सेरेमनी एवम् अन्य सभी कार्यक्रम हुए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिलने ही चाहिए पत्रकारों को फ्लैट, गोपालजी के साथ जुट जाएं संगठन

द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट कांग्रेस ने रोका, इसे धरातल पर उतारेंगे: मंजू शर्मा

किशनपोल में हुआ मंजू शर्मा का भव्य स्वागत