जय सिंह प्रतिमा के समक्ष केक काटकर मनाया जयपुर स्थापना दिवस

बैंड वादन के साथ माल्यार्पण


जयपुर। ढूँढाड़ परिषद ने सोमवार को स्टेच्यू सर्किल पर जयपुर का 292 वा जयपुर स्थापना दिवस सुंदर बैंड की शानदार प्रस्तुति के साथ मनाया। कार्यक्रम में परिषद के समन्वयक केदार शर्मा ने जयसिंह जी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया और अध्यक्ष विजय पाल कुमावत एवं जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल औऱ सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो पीएलl नवलखा ने केक काटा। इस कार्यक्रम में प्रह्लाद जहोता ने जयपुर को दो तीन कविताये पढ़ी। कार्यक्रम में राजस्थान संगीत एव नाट्य कला अकादमी के अध्यक्ष अशोक पांड्या, राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अखिल शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गिरिराज गर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता चारु गुप्ता, तालकटोरा बचाओ समिति के मनीष सोनी,परिषद के उपाध्यक्ष एड. मनीष कुमावत, महामंत्री अजय विजयवर्गीय, sk गुप्ता, परिषद के जयपुर शहर अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, bjp महिला मोर्चा की महामंत्री बीना मेंठी सहित ढूँढाड़ के प्रमुख बुद्धिजीवियों गण मान्य लोगो ने हिस्सा लिया और सुंदर बैंड की राजस्थानी गानो की धुन पर नृत्य किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिलने ही चाहिए पत्रकारों को फ्लैट, गोपालजी के साथ जुट जाएं संगठन

द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट कांग्रेस ने रोका, इसे धरातल पर उतारेंगे: मंजू शर्मा

किशनपोल में हुआ मंजू शर्मा का भव्य स्वागत