इंदिरा गांधी जयंती पर रन करेंगी वीमेन्स
जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर 19 नवंबर 2019 को प्रियदर्शनी सोलर मिशन एंड वाटर सेविंग संस्था की ओर से सवाई जय सिंह हाईवे बनीपार्क स्थित सेवादल कार्यालय से शहीद स्मारक, पुलिस कमिश्नरेट तक करीब 2 किलोमीटर की विमेंस रन का आयोजन किया जा रहा है।
संस्था की अध्यक्ष श्रीमती शशि गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन में जागृति ग्रुप ऑफ एजुकेशन तथा विद्याधर नगर स्टेडियम विकास समिति के सहयोग से स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़ी महिलाएं, कॉलेज की छात्राएं ,खेलो से जुड़ी महिला खिलाड़ियों तथा अन्य क्षेत्रों से जुड़ी महिलाएं सम्मिलित होंगी।
इस विमेंस रन को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राजस्थान के उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट और राज्य के परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास,सरकारी मुख्य सचेतक श्री महेश जोशी,मसूदा विधायक और सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष श्री राकेश पारीक सुबह 6:00 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
यह विमेंस रन सवाई जय सिंह हाईवे से रवाना होकर कलेक्ट्रेट सर्किल, खासा कोठी होते हुए गवर्नमेंट हॉस्टल स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर समाप्त होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें