अधिस्‍वीकृत पत्रकारों की होगी छंटनी

जयपुर। सूचना एवं जनसम्‍पर्क विभाग राज्‍य भर में अधिस्‍वीकृत पत्रकारों की जल्‍दी ही छंटनी करने की तैयारी में है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक विभागीय अधिकारियों का मानना है कि लंबे समय से अधिस्‍वीकृत पत्रकारों की सूची की समीक्षा नहीं की गई है। अनेक समाचार पत्र बंद हो गए या अनेक पत्रकार पत्रकारिता से नाता तोड चुके हैं, लेकिन विभागीय अधिस्‍वीकरण सूची में ये लोग बने हुए हैं। इसके चलते नए अधिस्‍वीकरण के योग्‍य व्‍यक्तियों को वंचित रहना पड रहा है।


सोमवार को यहां पिंकसिटी प्रेस क्‍लब में आयोजित कार्यक्रम में विभाग के  आयुक्‍त ने अपने संबोधन में इस बारे में संकेत भी दिए हैं। आयुक्‍त नीरज के पवन ने कहा कि अनेक पत्रकारों ने उनसे मांग की है कि अधिस्‍वीकरण के नियमों का सरलीकरण किया जाना चाहिए। विभाग में करीबन 1500 पत्रकारों के अधिस्‍वीकरण हो रखे हैं। विभिन्‍न समाचार पत्रों के अधि‍स्‍वीकरण की संख्‍या तय है। अब तक हो रहे अधिस्‍वीकरणों को देखा जा रहा है। जानकारों का कहना है कि अनेक गैर योग्‍यताधारी पत्रकारों के अधिस्‍वीकरण भी हो चुके हैं, जिनकी योग्‍यतानुसार छंटनी की जानी चाहिए। विभाग में इसी पर कार्यवाही जारी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिलने ही चाहिए पत्रकारों को फ्लैट, गोपालजी के साथ जुट जाएं संगठन

द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट कांग्रेस ने रोका, इसे धरातल पर उतारेंगे: मंजू शर्मा

किशनपोल में हुआ मंजू शर्मा का भव्य स्वागत