संदेश

नवंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शाह नीति - सत्ता भी मिली, शिवसेना से पीछा भी छूटा

चित्र
मोदी - शाह ने कांग्रेस को फिर दिया झटका जयपुर। राजनीतिक कौशल और दूरगामी सोच के बल पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर महाराष्ट्र में बड़े राजनीतिक उलटफेर के साथ भाजपा सरकार बना कर अपनी काबिलियत सिद्ध कर दी है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के साथ ही भाजपा ने आगामी रणनीति तैयार कर ली थी, उसे पता था कि शिवसेना इस बार भी उसे आंखें दिखाएगी और इस बार उसे शिवसेना से पीछा छुड़ाना ही होगा। भाजपा को क्या करना है, यह पहले से ही तय कर लिया गया था। महाराष्ट्र में भाजपा के अभियान में अड़चन बन चुकी शिवसेना से वैसे भी भाजपा को किनारा करना था। गत देवेंद्र फडणवीस सरकार के कार्यकाल में भी गठबंधन में शामिल शिवसेना ने अनेक बार आंखें दिखाई। उस समय भी राकांपा ने सरकार बचाने के लिए भाजपा को समर्थन देने के संकेत दे दिए थे। लोकसभा चुनाव से पहले भी राकांपा व भाजपा गठबंधन के प्रयास नजर आए थे, लेकिन शिवसेना के साथ रहते यह संभव नहीं हुआ।  गठबंधन तोड़ने का ठीकरा शिवसेना के सिर ही फोड़ने की रणनीति पर भाजपा पहले से काम कर रही थी।  महाराष्ट्र और हरियाणा में साथ चुनाव के बावजूद भाजपा...

ज्ञानम फेस्टिवल 14-15 को

चित्र
महामहिम राज्यपाल ने किया पोस्टर का विमोचन जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल महामहिम श्री कलराज मिश्र जी ने ज्ञानम् फेस्टिवल का पोस्टर विमोचन किया। जयपुर। जयपुर के जवाहर कला केंद्र में 14-15 दिसंबर को ज्ञानम फेस्टिवल ऑफ इंटरनल जॉय एंड पीस कार्यक्रम आयोजित होगा। आयोजन समिति के जय आहूजा ने बताया कि छोटी काशी (जयपुर) में हो रहे इस कार्यक्रम में धर्म कला साहित्य और देश हित पर चर्चा होगी। इसमें देश के जाने माने धर्म कला साहित्य के जानकार भाग लेंगे।  आयोजन समिति के सदस्य महामहिम राज्यपाल से मिले और रोने आयोजन की जानकारी दी। इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया।

आज है काल भैरव अष्टमी

चित्र
शिवजी के भैरव रूप की पूजा का है दिन  आज यानी 19 नवम्बर को काल भैरव अष्टमी है। इसे कालाष्टमी भी कहते हैं। इस दिन शिवजी के भैरव रूप की पूजा की जाती है। काल भैरव अष्टमी यानी कालाष्टमी का त्यौहार हर माह की कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन कालभैरव की पूजा की जाती है जिन्हें शिवजी का एक अवतार माना जाता है. इसे कालाष्टमी, भैरवाष्टमी आदि नामों से जाना जाता है। आज के दिन मां दुर्गा की पूजा और व्रत का भी विधान माना गया है। कालाष्टमी व्रत विधि  नारद पुराण के अनुसार कालाष्टमी के दिन कालभैरव और मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए। इस रात देवी काली की उपासना करने वालों को अर्ध रात्रि के बाद मां की उसी प्रकार से पूजा करनी चाहिए जिस प्रकार दुर्गा पूजा में सप्तमी तिथि को देवी कालरात्रि की पूजा का विधान है। इस दिन शक्ति अनुसार रात को माता पार्वती और भगवान शिव की कथा सुन कर जागरण का आयोजन करना चाहिए. आज के दिन व्रती को फलाहार ही करना चाहिए. कालभैरव की सवारी कुत्ता है। अतः इस दिन कुत्ते को भोजन करवाना शुभ माना जाता है। क्यों रखा जाता है कालाष्टमी का व्रत  कथा के अनुसार एक दिन भगवा...

अधिस्‍वीकृत पत्रकारों की होगी छंटनी

चित्र
जयपुर। सूचना एवं जनसम्‍पर्क विभाग राज्‍य भर में अधिस्‍वीकृत पत्रकारों की जल्‍दी ही छंटनी करने की तैयारी में है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक विभागीय अधिकारियों का मानना है कि लंबे समय से अधिस्‍वीकृत पत्रकारों की सूची की समीक्षा नहीं की गई है। अनेक समाचार पत्र बंद हो गए या अनेक पत्रकार पत्रकारिता से नाता तोड चुके हैं, लेकिन विभागीय अधिस्‍वीकरण सूची में ये लोग बने हुए हैं। इसके चलते नए अधिस्‍वीकरण के योग्‍य व्‍यक्तियों को वंचित रहना पड रहा है। सोमवार को यहां पिंकसिटी प्रेस क्‍लब में आयोजित कार्यक्रम में विभाग के  आयुक्‍त ने अपने संबोधन में इस बारे में संकेत भी दिए हैं। आयुक्‍त नीरज के पवन ने कहा कि अनेक पत्रकारों ने उनसे मांग की है कि अधिस्‍वीकरण के नियमों का सरलीकरण किया जाना चाहिए। विभाग में करीबन 1500 पत्रकारों के अधिस्‍वीकरण हो रखे हैं। विभिन्‍न समाचार पत्रों के अधि‍स्‍वीकरण की संख्‍या तय है। अब तक हो रहे अधिस्‍वीकरणों को देखा जा रहा है। जानकारों का कहना है कि अनेक गैर योग्‍यताधारी पत्रकारों के अधिस्‍वीकरण भी हो चुके हैं, जिनकी योग्‍यतानुसार छंटनी की जानी चाहिए। विभाग में इसी ...

प्रेस क्लब में भी मनाया जयपुर स्थापना दिवस

चित्र
जयपुर।  जयपुर के 292 वें स्थापना दिवस को सोमवार को दोपहर तीन बजे पिंक सिटी प्रेस क्लब में भव्यता के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीपीआर के कमिश्नर नीरज के पवन ने पत्रकारों को किसी भी समस्या के लिए हर संभव हर समय मदद के लिए आश्वासन दिया। अध्यक्ष अभय जोशी ने बताया कि प्रेस क्लब का नामकरण ही गुलाबीनगर जयपुर यानी पिंक सिटी के नाम पर रखा गया है।  ऐसे में स्थापना दिवस को यादगार मनाते हुए प्रेस क्लब परिसर में सोमवार को दोपहर तीन बजे केक काटकर इस शुभ अवसर को सेलिब्रेट किया गया। प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य श्री प्रवीण चन्द्र छाबड़ा केक को काट कर अपने अनुभव शेयर किये। इस अवसर पर प्रेस क्लब को विशेष तौर पर सजाया गया। प्रेस क्लब में स्पेशल लाइटिंग हुई तथा फूलों एवम् रंगोली से सजाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ एवम् युवा पत्रकार जयपुर से जुड़े अपने विभिन्न प्रसंग एवम् अनुभव भी प्रेस क्लब के मंच पर साझा किया।  जयपुर के स्थापना दिवस समारोह के लिए प्रेस क्लब परिसर में विशेष तौर पर लगे भव्य 'त्रिपोलिया गेट' के सामने ही केक सेरेमनी एवम् अन्य सभी कार्यक्रम हुए।

इंदिरा गांधी जयंती पर रन करेंगी वीमेन्स

चित्र
जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर 19 नवंबर 2019 को प्रियदर्शनी सोलर मिशन एंड वाटर सेविंग संस्था की ओर से सवाई जय सिंह हाईवे बनीपार्क स्थित सेवादल कार्यालय से शहीद स्मारक, पुलिस कमिश्नरेट तक करीब 2 किलोमीटर की विमेंस रन का आयोजन किया जा रहा है। संस्था की अध्यक्ष श्रीमती शशि गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन में जागृति ग्रुप ऑफ एजुकेशन तथा विद्याधर नगर स्टेडियम विकास समिति के सहयोग से स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़ी महिलाएं, कॉलेज की छात्राएं ,खेलो से जुड़ी महिला खिलाड़ियों तथा अन्य क्षेत्रों से जुड़ी महिलाएं सम्मिलित होंगी।  इस विमेंस रन को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राजस्थान के उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट और राज्य के परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास,सरकारी मुख्य सचेतक श्री महेश जोशी,मसूदा विधायक और सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष श्री राकेश पारीक सुबह 6:00 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।  यह विमेंस रन सवाई जय सिंह हाईवे से रवाना होकर कलेक्ट्रेट सर्किल, खासा कोठी होते हुए गवर्नमेंट हॉस्टल स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर समाप्त ...

जय सिंह प्रतिमा के समक्ष केक काटकर मनाया जयपुर स्थापना दिवस

चित्र
बैंड वादन के साथ माल्यार्पण जयपुर। ढूँढाड़ परिषद ने सोमवार को स्टेच्यू सर्किल पर जयपुर का 292 वा जयपुर स्थापना दिवस सुंदर बैंड की शानदार प्रस्तुति के साथ मनाया। कार्यक्रम में परिषद के समन्वयक केदार शर्मा ने जयसिंह जी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया और अध्यक्ष विजय पाल कुमावत एवं जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल औऱ सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो पीएलl नवलखा ने केक काटा। इस कार्यक्रम में प्रह्लाद जहोता ने जयपुर को दो तीन कविताये पढ़ी। कार्यक्रम में राजस्थान संगीत एव नाट्य कला अकादमी के अध्यक्ष अशोक पांड्या, राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अखिल शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गिरिराज गर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता चारु गुप्ता, तालकटोरा बचाओ समिति के मनीष सोनी,परिषद के उपाध्यक्ष एड. मनीष कुमावत, महामंत्री अजय विजयवर्गीय, sk गुप्ता, परिषद के जयपुर शहर अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, bjp महिला मोर्चा की महामंत्री बीना मेंठी सहित ढूँढाड़ के प्रमुख बुद्धिजीवियों गण मान्य लोगो ने हिस्सा लिया और सुंदर बैंड की राजस्थानी गानो की धुन पर नृत्य किया।