संदेश

शाम ए महफिल में उस्ताद रियाज की गजलों पर झूम उठे श्रोता

चित्र
सर्द रात में सुरों की गर्माहट से समां बांधा जयपुर, 11 जनवरी। पिंकसिटी प्रेस क्लब के सभागार में शनिवार शाम गजल गायकी के ऐसे सरिता बही कि श्रोता उसमें देर तक गोते लगाते रहे। कार्यक्रम में गजल गायक उस्ताद रियाज अहमद ने सुरों का ऐसा समां बांधा कि सर्द रात में सभी मंत्र मुग्ध होकर झूम उठे।  गायक नवल डांगी द्वारा गणेश वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम शाम ए महफिल में जब उस्ताद रियाज ने एक तरफ उसका घर, एक तरफ मैं गदा.., चांदी जैसा रंग है तेरा…,  हंगामा क्यूं है बरपा थोड़ी सी जो पी ली है... जैसी उम्दा शायराना गजलों के तराने छेड़कर सभी के दिलों को गहराई तक आनंदित कर दिया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रफीक खान और अन्य श्रोता भी गजलों की रवानियत में डूब कर झूमते नजर आए। कार्यक्रम में तबले पर वसीम खान,कीबोर्ड पर हबीब खान, वायलिन पर गुलजार हुसैन, गिटार गौरव भट्ट और ड्रम पर विनय ने संगत की।

जयपुर के 200 दिव्यांगों के कृत्रिम अंग लगाएगा नारायण सेवा संस्थान

चित्र
  जयपुर, 2 जनवरी, 2025। नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर की ओर से आगामी 5 जनवरी को यहां डीसीएम, अजमेर रोड स्थित मयूरा गार्डन एवं बैक्केट हॉल, भादूफार्म हाउस पर प्रातः 8:00 से सांय 6:00 बजे तक दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग लगाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। नारायण सेवा संस्थान के आश्रम जयपुर क्लस्टर हैड हुकम सिंह ने बताया कि अगस्त, 2024 में लगाए गए शिविर में जयपुर व आस-पास के क्षेत्रों से आये 400 से अधिक दियांगों की ऑपरेशन के लिए जाँच और कृत्रिम अंगों के लिए मेजरमेंट लिया गया था, जिनमें से आगामी 5 जनवरी को लगने वाले शिविर में करीब 200 दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे। संस्थान के पीआर मैनेजर हरीश बालानी ने यहां प्रेस वार्ता में बताया कि शिविर के लिए चयनित दिव्यांगों की ली गई नाप के अनुसार जर्मन तकनीक से बने, वजन में हल्के एवं मॉड्यूलर लिम्ब लगाने के साथ ही उनके रख- रखाव और इन्हें लगाकर उपयोग में लेने का प्रशिक्षण भी एक्सपर्ट टीम द्वारा दिया जाएगा। शिविर के लिए नॉर्मेट इंडिया द्वारा कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत योगदान किया जाएगा तथा शिविर में नॉर्मेट...

देश की आर्थिक नीति को मजबूती पर जोर देना आईईए की हो प्राथमिकता: प्रो. (डॉ.) विनय पाठक

चित्र
  107वीं इण्डियन इकोनॉमिक एसोसिएशन (आईईए) की अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस का हुआ समापन जयपुर। 107वीं भारतीय आर्थिक संघ (आईईए) की अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का सफलतापूर्वक समापन एपेक्स यूनिवर्सिटी परिसर में हुआ। इस अवसर पर देश-विदेश के कई प्रमुख शख्सियतों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और आर्थिक, शैक्षिक एवं खेल क्षेत्र में योगदान देने वाले कई व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कांफ्रेंस के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में *एसोसिएशन ऑफ इंडियन युनिवर्सिटी (एआईयू) के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) विनय कुमार पाठक* और सम्माननीय अतिथि के रुप में *महर्षि विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति श्री भानू प्रताप सिंह* ने शिरकत की। कार्यक्रम की *अध्यक्षता, प्रो. आद्य प्रसाद पाण्डेय*, अध्यक्ष इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन ने की। समापन समारोह के मुख्य अतिथि *प्रो. (डॉ.) विनय पाठक,अध्यक्ष भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू)* ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश की आर्थिक नीति को मजबूती और सही दिशा देने के लिए रचनात्मक और सृजनात्मक कार्यों पर विशेष ध्यान देना बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने भारतीय शिक्षा प्रणाली और विश्वविद्यालयों के महत्व ...

आईईए का 107वां वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू, भारत की आर्थिक नीति पर चर्चा

चित्र
  जयपुर। वर्ष 2047 के भारत में आर्थिक परिदृश्य की रूपरेखा और भावी चुनौतियों पर चर्चा के लिए भारतीय आर्थिक संघ (आईईए) का 107वां वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार को यहां पूर्व प्रधानमंत्री एवं विश्व विख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शुरू हुआ।  यहां सीतापुरा स्थित एपेक्स परिसर में शुरू हुए 3 दिवसीय समारोह के पहले दिन देश भर से आए विषय विशेषज्ञों ने भारत की आर्थिक नीति एवं नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला।  उद्घाटन कार्यक्रम में डीआरडीओ के पूर्व अध्यक्ष एवं रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के पूर्व सचिव  डॉ. जी. सतीश रेड्डी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।  एपेक्स बॉडी, इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन (आईईए) चेयरमैन और कुलपति विक्रांत विश्वविद्यालय, ग्वालियर प्रो. अमेरिका सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया।  ब्रह्माकुमारी संस्थान जयपुर से विशिष्ठ अतिथि के रूप में राजयोगिनी सुषमा दीदी और ब्रह्माकुमारी परिवार की सम्मानित बहनें उपस्थित रहीं।  कार्यक्रम में शैक्षणिक एवं कौशल विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष पंत ने भारत की आर्थिक नीति एवं न...

देश की ताकत युवा पीढ़ी के नवाचार और ऊर्जा में निहित - गजेंद्र सिंह

चित्र
जयपुर में 'पधारो म्हारे देश भारत' शिखर सम्मेलन का भव्य आयोजन   जयपुर, 21 दिसंबर: राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आज 'पधारो म्हारे देश भारत' शिखर सम्मेलन, प्रदर्शनी और पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया।  यह कार्यक्रम नार्ली ट्रूप ग्लोबल फेडरेशन द्वारा आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य भारतीय सांस्कृतिक धरोहर, पर्यावरणीय स्थिरता और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देना था।  केंद्रीय पर्यटन, कला और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उनके साथ हवामहल विधायक बालमुकुन्दाचार्य, आरएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी, और नार्ली ट्रूप ग्लोबल फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह नार्ली सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई।   देश की ताकत उसकी युवा पीढ़ी के नवाचार और ऊर्जा में निहित हैः गजेंद्र सिंह शेखावत   केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा इस अवसर पर कहा कि  यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आंदोलन है जो 'मेरा देश, मेरी ज़...

आई ग्लैम की शाम रही दीप निगम के नाम

चित्र
पटना में छाए कोलकाता के ज्यूरी सदस्य  पटना में ब्यूटी विथ रिस्पांसबिलिटी थीम की बहुप्रतीक्षित 10वीं आई ग्लैम मिस्टर मिस मिसेज बिहार 2024 प्रतियोगिता  का आयोजन रेड वेलवेट होटल (इनकम टैक्स) में हुआ । इस प्रतियोगिता में Mr. Miss, Mrs, और Junior Bihar के विभिन्न वर्गों में विजेताओं ने अपनी  प्रतिभा का प्रदर्शन किया।   इस खास मौके पर कोलकाता से पटना जूरी सदस्य के तौर पर पहुंचे आई ग्लैम मिस्टर बंगाल के अपने प्रदर्शन को लोहा मनवा चुके आये दीप निगम ने प्रतियोगिता में शामिल प्रतियोगियों को निखारने के अतिरिक्त टिप्स भी दिए।  गौरतलब है कि दीपनिगम फैशन की दुनिया में आज एक जाना माना नाम बन चूका है।  जिसके चलते उनको ज्यूरी सदस्य के तौर पर आमंत्रित किया गया था। ज्यूरी के निर्णायक मंडल में दीप निगम, दिनेश मोहन, आदर्श मुखर्जी सहित कुल 14  सदस्य उपस्थित रहे।  आई ग्लैम की संस्थापक और निदेशक देवजानी मित्रा ने पेजेंट के उद्देश्य पर प्रकाश डाला जिसका लक्ष्य प्रतिभाओं को निखारने और व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देना है.

मिलने ही चाहिए पत्रकारों को फ्लैट, गोपालजी के साथ जुट जाएं संगठन

चित्र
विधायक बने पत्रकार ने किया अपना काम, अब उसे मजबूत करना हमारा काम रूपेश टिंकर जयपुर। राजस्‍थान विधानसभा में शुक्रवार को विधायक गोपाल शर्मा ने जिस तरह से पत्रकारों की आवास की समस्‍या को उठाते हुए बहुमंजिला आवासीय  परिसर की मांग उठाई, उससे वर्षों से अपने आवास के लिए जूझ रहे पत्रकारों में एक उम्‍मीद जगी है। विधानसभा में सरकार और 200 विधायकों के समक्ष ऐसी मांग वही उठा सकता है, जो विषम परिस्थितियों में काम करने वाले पत्रकारों की पीड़ा को समझता है। विधायक गोपाल शर्मा खुद पत्रकार जगत के पुरोधा हैं और पत्रकारीय कर्म और पत्रकार जीवन के हालात ओर पीड़ा बखूबी जानते हैं।  गोपाल शर्मा तो विधायक बनकर भी अपना काम कर रहे हैं, लेकिन अब हमें भी उनकी आवाज बनकर सत्‍ता के कानों तक पहुंचना ही चाहिए और  अपने होने और उप‍योगिता का अहसास सरकार को कराना चाहिए। गोपाल शर्मा के विधानसभा में कह देने भर से पत्रकारों को फ्लैट नहीं मिलने वाले। इसके लिए सभी पत्रकारों और पत्रकार संगठनों को भी आगे आकर गोपाल शर्मा की आवाज बुलंद करनी होगी। उनके नेतृत्‍व में सभी को सरकार से बात करनी होगी और अपनी आवास समस्‍या का अ...