मीडिया प्रभारी वशिष्ठ ने भाजपा अध्यक्ष राठौड़ को दिखाया श्मशान, मनाया जन्म दिन
.svg.png)
जयपुर। जीवन का अंतिम ध्येय मोक्ष और अंतिम पड़ाव मोक्ष धाम है। अक्सर वहां अंतिम विदाई का कर्म ही किया जाता है, लेकिन बुधवार को प्रदेश भाजपा मीडिया विभाग की ओर से मनाया प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का जन्म दिन गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारों का कहना है कि मीडिया प्रभारी प्रमोद वशिष्ठ की इन दिनों प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ से नहीं बन रही है, इसलिए संदेश देने के लिए उन्होंने जान बूझकर राठौड़ को श्मशान दिखाया। जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ का जन्म दिन था। जिस पर भाजपा और उसके विभिन्न प्रकोष्ठों की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रदेश मीडिया प्रकोष्ठ का कार्यक्रम प्रभारी प्रमोद वशिष्ठ के नेतृत्व में मानसरोवर के स्वर्ण पथ स्थित मोक्ष धाम पर आयोजित किया गया, जिसमें अनेक कार्यकर्ता उपस्थित हुए। श्मशान स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना की गई तथा वहां पौधरोपण भी किया गया। श्मशान में कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में तरह तरह की चर्चा है। कुछ का कहना है कि वशिष्ठ ने श्मशान में राठौड़ का जन्म दिन मनाकर खास संदेश दिया है तो कुछ का कहना था कि दोनो...